Housefull 5 Collection Day 7: अक्षय कुमार ने अपनी ही मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड, हाउसफुल 5 बनी 2025 की तीसरी हिट

Housefull 5 Collection Day 7: अक्षय कुमार ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड अपने लेटेस्ट फिल्म हाउसफुल 5 के साथ तोड़ दिया है और 2025 की तीसरी हिंदी हिट फिल्म बन गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5 Box Office Collection Day 7: हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Housefull 5 Box Office Collection Day 7: हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में 6 मई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिक्स रिव्यू मिले थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई हासिल की थी. लेकिन बात करें रिकॉर्ड तोड़ने की तो अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म ने उन्हीं की ही फिल्म स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 19 एक्टर्स वाली हाउसफुल 5 2025 की अब तक तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जो की बॉलीवुड की सक्सेसफुल कॉमेडी फ्रेंचाइज में से एक है. फिल्म ने भारत में 127.29 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ पार की हो गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन हाउसफुल 5 ने 7.04 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि छठे दिन यह आंकड़ा 8.5 करोड़ था. वहीं पांचवे दिन 11.25 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़ और पहले दिन 24 करोड़ फिल्म ने कमाई हासिल की थी. जबकि दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. 

गौरतलब है कि हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे सितारे फिल्म में देखने को मिल रहे हैं. जबकि फिल्म का बजट 240 करोड़ का बताया जा रहा है, जो इस वीकेंड पर फिल्म वसूल सकती है. 
 

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: नेपाल में बदलाव...आगे की राह क्या? New PM Sushila Karki | Watan Ke Rakhwale