Housefull 5 Box Office Collection Day 2: ईद पर हाउसफुल 5 ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन, दो दिनों में बना दिया रिकॉर्ड!

Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5, जिसकी दो एंडिग हाउसफुल 5ए और हाउसफुल5बी है. उसने दो दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5 box office collection day 2: हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अभी सिर्फ 2 ही दिन हुए हैं और अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म हाउसफुल 5 ने ईद के मौके पर बंपर कमाई अपने नाम कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा केवल दो दिनों में पार कर लिया है. वहीं छावा, पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद चौथी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. जबकि खास बात यह है कि लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय कुमार की यह हिट ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं 2025 की 50 करोड़ का कलेक्शन दो दिनों में करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 30 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 54 करोड़ हो गया है, जो कि ब्लॉकबस्टर है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन 39.75 करोड़ की ओपनिंग थी. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन 65 करोड़ तक जा पहुंचा है. 

ठग लाइफ की बात करें तो तीन दिनों में कमल हासन की फिल्म ने 29.79 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 52 करोड़ का है. इसके चलते फिल्म विवादों में रहने के बावजूद अच्छी कमाई करती हुई नजर आ रही हैं. 

बता दें, हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे और यह तिकड़ी हाउसफुल 3 में भी साथ नजर आई थी. जबकि इनके अलावा संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और जॉनी लीवर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. वहीं, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा हाउसफुल 5 की लीड एक्ट्रेसेस हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में 5वीं की छात्रा की मौत पर सड़कों पर परिजनों का बवाल, पथराव में पुलिसकर्मी जख्मी