Housefull 5 Box Office Collection: 11 दिन में भी थमने का नाम नहीं ले रही हाउसफुल-5, अक्षय की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

अक्षय की फिल्म ने 7 दिन में ही सलमान खान की जाट और सनी देओल की सिकंदर को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म ने पहले दिन ही 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull Box Office Collection Day 11
Social Media
नई दिल्ली:

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार की ये फिल्म मल्टीस्टारर नहीं बल्कि मल्टीस्टारर की भी बाप है. इसमें एक या दो नहीं बल्कि 17 एक्टर है शामिल हैं. इस लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुस्तैदी से बनी हुई है. इस फिल्म ने थियेटर्स में 11 दिन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही कुल आंकड़ा 158.5 करोड़ हो गया है. अब अगर आप इस फिल्म की मंडे रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म ने अपने दूसरे मंडे यानी कि 16 जून को 4 करोड़ रुपये के करीब कमाई की. ये कमाई मंडे के हिसाब से एक अच्छा आंकड़ा है.

फिल्म मेकर्स ने पेंच के साथ रिलीज की थी फिल्म

फिल्म मेकर्स ने रिलीज से पहले ही खुलासा किया कि ये फिल्म दो अलग अलग एंडिंग के साथ रिलीज होने वाली है. एक थी हाउसफुल 5-A और दूसरी थी हाउसफुल 5-B. दोनों ही फिल्में शुरुआत में एक जैसी थीं लेकिन आखिरी 20 मिनट में सारा पेंच था. यानी कि एक पार्ट में कातिल कोई और दूसरे पार्ट में कोई और अब अगर आपको फिल्म का पूरा स्वाद चाहिए तो दोनों पार्ट देखिए और पता लगा लीजिए कि दूसरे में कातिल कौन है. 

अक्षय की फिल्म ने 7 दिन में ही सलमान खान की जाट और सनी देओल की सिकंदर को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म ने पहले दिन ही 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन हाउसफुल 5 ने 31 और 32 करोड़ की कलेक्शन की. शुरुआती हिट वीकएंड के बाद भी फिल्म की कमाई में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली और पहले हफ्ते में फिल्म ने 127.25 करोड़ की कमाई कर ली थी.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: टीम मोदी की रणनीति...5 प्वाइंट से मिलेगी जीत? | Bihar News | PM Modi