हाउसफुल 5: कमाई के मामले में अक्षय कुमार फेल या पास?

6 जून को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ हालांकि एक मल्टीस्टारर फिल्म है, लेकिन इसमें सबसे बड़े सितारे अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हाल ही में रिलीज हुई है हाउसफुल 5
नई दिल्ली:

6 जून को रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5' हालांकि एक मल्टीस्टारर फिल्म है, लेकिन इसमें सबसे बड़े सितारे अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार हैं. अक्षय कुमार ही ऐसे एकमात्र कलाकार हैं, जो ‘हाउसफुल'की हर फिल्म में रहे हैं. इसलिए लोग इसे अक्षय कुमार की फिल्म ही मानते हैं, और इस बात पर नजर रहती है कि फिल्म की ओपनिंग कितनी हुई. आपको बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन देश में नेट 24 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड यानी दुनिया भर में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 40.75 करोड़ की कमाई की है. अक्षय कुमार की इससे पहले की फिल्मों की कमाई को देखते हुए, इस फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा सकता है.

क्या कहते हैं फिल्म कारोबार विशेषज्ञ?

फिल्म कारोबार विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े के मुताबिक, हाउसफुल 5' ने पहले दिन जबरदस्त 24 करोड़ की कमाई की, जो कि फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता और चर्चा की वजह से संभव हुआ. दो-दो एंडिंग्स, बड़े सितारों की टीम और एक हिट गाना होने की वजह से लोग बड़ी तादाद में थिएटर पहुंचे. इससे साफ है कि इस सीरीज की पकड़ अब भी बरकरार है.लेकिन फिल्म को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों को मजा आया, तो कुछ को फिल्म पसंद नहीं आई. छुट्टियों की भीड़ की वजह से हो सकता है कि वीकेंड पर कमाई और बढ़े, शायद 80 से 90 करोड़ तक.

हालांकि, कहानी में कसावट की कमी और मिली-जुली प्रतिक्रिया के कारण फिल्म को आगे चलकर थोड़ी दिक्कत आ सकती है. सोमवार का कलेक्शन बहुत अहम होगा. अगर उस दिन कमाई गिरी, तो फिल्म के लिए वापसी मुश्किल हो जाएगी. वहीं यूसुफ़ शेख, जो कि जनता सिनेमा के सीईओ, संस्थापक और फिल्म कारोबार विशेषज्ञ भी हैं, वो कहते हैं, "हाउसफुल 5'सिनेमाघरों के लिए एक अच्छी खबर की तरह आई है. फिल्म बड़ी है क्योंकि इसमें बड़े स्तर की कास्ट है और प्रोडक्शन वैल्यू भी जबरदस्त है. इसमें वो सब कुछ है जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए चाहिए. पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई 40 करोड़ रही है (और बढ़ती जा रही है), जिससे साफ है कि गर्मी की छुट्टियों में लोग इसे खूब देख रहे हैं, और यह आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है".

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: आवारा कुत्तों पर हंगामा है बरपा! | Kachehri With Shubhankar Mishra