Housefull 5 Advance Booking: पहले दिन इतने करोड़ कमा ले जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म

‘हाउसफुल 5’ की सबसे बड़ी खासियत है इसकी शानदार स्टार कास्ट, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और ग्लैमर का तड़का है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और चंकी पांडे जैसे सितारे हैं. चंकी पांडे का आखिरी पास्ता किरदार फ्रैंचाइजी के फैन्स के लिए खास अट्रैक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5 Advance Booking
Social Media
नई दिल्ली:

तनु मंसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5' रिलीज से पहले चर्चा में है, क्योंकि इसने एडवांस बुकिंग में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग 3.85 करोड़ रुपये है. इसमें ब्लॉक बुकिंग भी शामिल है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा में पहली बार दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज होगी. अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज सितारों से सजी यह फिल्म कमल हासन की ‘ठग लाइफ' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी.

मसाला मनोरंजन फिल्मों की बात हो तो ‘हाउसफुल' सीरीज का कोई जवाब नहीं. इस फ्रैंचाइजी की पांचवीं कड़ी जिसका डायरेक्शन ‘दोस्ताना' फेम तनु मंसुखानी ने किया है शुक्रवार (6 जून) को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसकी पॉपुलैरिटी को दिखा रहे हैं.

फिल्म ने पहले दिन के लिए 7,598 शोज में 24,626 टिकट बेचकर 90.88 लाख रुपये की कमाई की है. इसमें ब्लॉक बुकिंग को जोड़ा जाए, जो 2.97 करोड़ रुपये की है, तो कुल कमाई 3.88 करोड़ रुपये हो जाती है. हिंदी सिनेमा में पहली बार कोई फिल्म दो अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज होगी. पहले वर्जन के लिए 14,666 टिकट और दूसरे वर्जन के लिए 9,960 टिकट बिक चुके हैं. रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं, और उम्मीद है कि टिकट बिक्री में और उछाल आएगा.

‘हाउसफुल 5' की स्टार-स्टडेड कास्ट का जलवा

‘हाउसफुल 5' की सबसे बड़ी खासियत है इसकी शानदार स्टार कास्ट, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और ग्लैमर का तड़का है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और चंकी पांडे जैसे सितारे हैं. चंकी पांडे का आखिरी पास्ता किरदार फ्रैंचाइजी के फैन्स के लिए खास अट्रैक्शन है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon