Housefull 5: हाउसफुल 5 ने अपनाया 40 साल पुराना फ्लॉप फॉर्मूला, दर्शकों को पसंद आएगा ये एक्सपेरिमेंट?

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. लेकिन आप जानते हैं इसमें जो फॉर्मूला अपनाया गया है वो 40 साल पुराना है और यह तजुर्बा फेल हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5: हाउसफुल 5 में दिखेगा 40 साल पुराना फॉर्मूला
नई दिल्ली:

हाउसफुल 5 छह जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में 19 सितारे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, जैकलिन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन, सौंदर्य शर्मा, नरगिस फाखरी, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. हाउसफुल 5 का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है जबकि इसकी कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. लेकिन आप जानते हैं फिल्म एक ऐसा फॉर्मूला अपनाया गया है जो 40 साल पुराना है. इस पुराने को चार दशक पहले भी आजमाया गया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. 

हम बात कर रहे हैं 1985 की एक फिल्म की. 1985 में मर्डर मिस्ट्री क्लू रिलीज हुई. जो बोर्ड गेम क्लूडो से प्रेरित थी. इसमें एक भूतिया बंगले में छह मेहमान डिनर के लिए बुलाए जाते हैं. तभी होस्ट का मर्डर हो जाता है. इस मर्डर मिस्ट्री को और दिलचस्प बनाने के लिए निर्माताओं ने चाल चली. फिल्म के तीन अंत रखे. अब तीनों अंत के लिए फिल्म को तीन बार देखना पड़ता. निर्माताओं ने दिमाग तो खूब लगाया. लेकिन दर्शकों को ये रास नहीं आया. फिल्म रही फ्लॉप. तीन अलग-अलग अंत की मार्केटिंग ने दर्शकों के दिमाग को घुमाकर रख दिया. कई ने इसे देखा और कई ने नजरअंदाज किया.

होम वीडियो रिलीज में तीनों अंत शामिल किए गए. हालांकि फिल्म ने बाद में कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल किया. अब बालीवुड की बात करें तो हाउसफुल 5 के दो अंत रखे गए हैं. यानी पूरी फिल्म का लुत्फ लेने के लिए दर्शकों को दो बार टिकट खरीदनी पड़ेगी. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 19 सितारों की फौज क्या वाकई निर्माताओं की मौज करवा पाएगी?

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article