ना दीपिका पादुकोण और ना ही करीना कपूर, सलमान खान की गलवान वैली में नजर आ सकती है हाउसफुल 5 की ये एक्ट्रेस

सलमान खान की अगली फिल्म गलवान वैली अटैक को लेकर है और इसकी वो जोर-शोर से तैयारियां भी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गलवान वैली पर बन रही फिल्म में सलमान खान के साथ हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस!
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सिकंदर के बाद अब सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं. इस फिल्म को अपूर्वा लखिया डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि ये गलवान घाटी पर आधारित है. सलमान खान की इस फिल्म के लिए हीरोइन को भी फाइनल कर लिया गया है. सलमान की फिल्म में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि हाउसफुल 5 की ये एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं.

हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस सलमान खान के साथ?

मीडिया  रिपोर्टों के मुताबिक, मेकर्स ने सलमान खान के साथ इस फिल्म के लिए चित्रांगदा सिंह को फाइनल किया है. ये सलमान खान की मोस्ट अवेटिड वॉर मूवी है. इस बार सलमान खान और चित्रांगदा सिंह साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. एक्ट्रेस को सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म देसी बॉयज से कमर्शियल स्पेस में एंटर किया. वे हाल ही में हाउसफुल 5 में भी नजर आई हैं. हालांकि उनके नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

सलमान खान की गलवान वैली

अपकमिंग मिलिट्री बेस्ड ड्रामा शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 के गलवान वैली चैप्टर पर आधारित है. सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था.

जुलाई में शुरू होगी शूटिंग

सलमान खान पहली बार रियल लाइफ बेस्ट किरदार पर फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने जा रही है. वो फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के 2026 में रिलीज होने की बात कही जा रही है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan School Uniform Policy: राजस्थान में एक होगी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की यूनिफॉर्म
Topics mentioned in this article