पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरीहा सफदर ने बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को बताया सबसे रूड और नकचढ़ी, 'हाउसफुल 3' में कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे पाकिस्तानी कलाकार भी काम कर चुके हैं, उन्हीं में से एक है पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस मरीहा सफदर, जिन्होंने हाउसफुल 3 में काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी एक्ट्रेस में बॉलीवुड किस एक्ट्रेस को बताया नकचढ़ी
नई दिल्ली:

फहाद खान से लेकर माहिरा खान तक कई पाकिस्तानी एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में आकर बहुत नाम और दर्शकों से प्यार हासिल किया. इसी तरह से हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, लिसा हेडन जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरीहा सफदर भी अपनी बॉलीवुड एंट्री के चलते ही खूब सुर्खियों में रही थी. लेकिन हाल ही में एक पाकिस्तानी इंटरव्यू शो में जब उनसे बॉलीवुड में काम करने को लेकर उनके एक्सपीरियंस को पूछा गया तो उन्होंने बाकी सबकी तो तारीफ की, लेकिन एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वो बहुत नकचढ़ी थीं. 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के नरगिस पर गंभीर आरोप

फेमस पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस मरीहा सफदर हाल ही में एक फेमस पाकिस्तानी टीवी शो में दिखाई दी, जहां पर किसी ने उनसे उनके बॉलीवुड एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए कहा. इस पर उन्होंने कहा कि जैकलीन फर्नांडीज, लिसा हेडन,बोमन ईरानी, अक्षय कुमार जैसे सभी हाउसफुल 3 के कलाकार बहुत अच्छे थे, लेकिन नरगिस फाखरी बिल्कुल भी मिलनसार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि मुझे देखकर वो चिढ़ती थीं कि नई एक्ट्रेस से लोग इतना घुल-मिलकर बात क्यों करते हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा कि नरगिस फाखरी मुझसे बहुत जलती थीं और उन्होंने नरगिस को घमंडी तक कह दिया.

हाउसफुल-3 के अलावा इन फिल्मों में आ चुकी है नजर

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा सफदर की बात की जाए तो वो हाउसफुल-3 के अलावा 2017 में गेस्ट इन लंदन और 2022 में अधूरे निशान फिल्म में नजर आ चुकी हैं. लॉलीवुड में वो एक फेमस नाम है और लंदन से एक्टिंग सीखने के बाद वह मॉडलिंग और एक्टिंग किया करती हैं. मारिया तमाशा, कैसी औरत हूं मैं जैसे कई पाकिस्तानी सीरियल्स और कई मूवी में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check