लौट आए आग उगलते ड्रैगन और सत्ता के लिए आपस में लड़ता कुनबा, मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज

एचबीओ की मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में से एक हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक बार फिर ड्रैगन और राजनीतिक साजिशों ा दौर शुरू हो गया है. वेब सीरीज जियोसिनेमा पर रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
House Of The Dragon Season 2 Trailer: हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

हाउस ऑफ द ड्रैगन के पहले सीजन ने दुनियाभर में धूम मचाकर रख दी थी. इस वेब सीरीज को दुनिया भर में खूब देखा गया था. यही नहीं, ये वेब सीरीज एचबीओ की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज में से एक है. अब सत्ता की लड़ाई और खून खराबे  का नया दौर शुरू होने वाला है. जियोसिनेमा ने ग्लोबल हिट एचबीओ वेब सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 के ऑफिशल ट्रेलर का ऐलान कर दिया है. जियोसिनेमा प्रीमियम पर हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 की विशेष रूप से स्ट्रीमिंग अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी में 17 जून से उपलब्ध होगी. जिसमें अमेरिका के साथ-साथ हर सोमवार को इसके एपिसोड प्रसारित होंगे.

जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की 'फायर एंड ब्लड' पर आधारित एचबीओ वेब सीरीज हाउस टार्गैरियन की कहानी बताती है, जो कुलीन परिवार के भीतर उथल-पुथल वाले सत्ता संघर्षों को बताती है, क्योंकि वे राजनीतिक साजिशों, खानदानी दुश्मनी और गृह युद्ध के उभरते खतरे का सामना कर रहे हैं ताकि आयरन थॉर्न पर कब्जा कर सकें. ड्रैगन और राजवंशों की दुनिया पर आधारित, वेब सीरीज सात राज्यों पर नियंत्रण के लिए प्रमुख व्यक्तियों के रूप में महत्वाकांक्षा, वफादारी और विश्वासघात की जटिलता की पड़ताल करती है.

एचबीओ वेब सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 में मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, एम्मा डी'आर्सी, ईव बेस्ट, स्टीव टूसेंट, फैबियन फ्रैंकल, इवान मिशेल, टॉम ग्लिन-कार्नी, सोनोया मिज़ुनो, हैरी कोलेट, बेथनी एंटोनिया, फोएबे कैंपबेल, फिया सबन, जेफरसन हॉल, मैथ्यू नीधम, अबुबकर सलीम, गेल रैंकिन, फ्रेडी फॉक्स, साइमन रसेल बीले, क्लिंटन लिबर्टी, जेमी केना, कीरन ब्यू दिखाई देंगे। टॉम बेनेट, टॉम टेलर, राइस इफांस  और विंसेंट रेगन जैसे कलाकार हैं. हाउस ऑफ द ड्रैगन के सीजन वन में दस अलग अलग एपिसोड थे. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस वेबसीरीज को बेस्ट टेलीविजन सीरीज ड्रामा से नवाजा  जा चुका है.

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail