डिजनी हॉट स्टार की नई सीरीज कमांडो का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
Commando: कभी भी किसी भाई को पीछे न छोड़ें, देशभक्ति की इस भावना को जीवंत करते हुए कमांडो का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे डिज्नी + हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. इस हाई-ऑक्टेन, पावर-पैक सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है, जो कि 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि इसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस को विद्युत जामवाल की याद आ गई है. वहीं उनकी तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं.
डिजनी हॉटस्टार प्लस की नई सीरीज कमांडो प्रेम की कहानी है, जो कि अपने देश और कमांडो भाई की रक्षा के लिए एक मिशन पर निकला है. वह सफल होता है कि नहीं यह तो पता नहीं लेकिन इस सीरीज का ट्रेलर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Death Case: IPS पूरन, ASI संदीप ने जान क्यों दी? | Kachehri | Shubhankar Mishra