इस हॉरर मूवी को देख सोना भूल गए थे दर्शक, हर आहट पर लगता था नकिता आई, 60 लाख बजट, ढाई करोड़ कमाई

बात 6 मई 1988 की गर्मियों की हैं. इस दिन एक हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे देखने के बाद दर्शकों को सांप सूंघ गया था. ये इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. जानते हैं फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की सबसे सफल हॉरर मूवी
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्मों का बॉलीवुड में अपना एक दौर रहा है. आज जो हॉरर कॉमेडी आ रही हैं, उनसे कहीं आगे की फिल्में हुआ करती थीं ये हॉरर मूवी. रामसे ब्रदर्स का हॉरर फिल्मों की दुनिया पर एकछत्र राज हुआ करता था. 6 मई 1988 वो दिन था, जिस दिन बॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर मूवी रिलीज हुई जिसने दर्शकों की नींद ही उड़ाकर रख दी. यही नहीं, दशर्कों को हर आहट पर लगने लगा था कि फिल्म की चुड़़ैल नकिता आ गई. कुछ ऐसा खौफ फैलाया था इस हॉरर फिल्म ने. यही नहीं, आज 37 साल बाद भी ये फिल्म डरावनी फिल्मों की दुनिया में अपना सिक्का जमाए हुए है., 

हम यहां बात कर रहे हैं हॉरर मूवी वीराना की. हॉरर फिल्म वीराना को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. रामसे ब्रदर्सन यानी तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने इसका निर्देशन किया था. फिल्म में नकिता नाम की चुड़ैल किस तरह से हंगामा मचाती है, ये कहानी दिखाई गई है. लेकिन जैस्मिन नाम की बेहद खूबसूरत हीरोइन में नकिता की आत्मा आती है और वह किस तरह चुड़ैल बन जाती है, ये बात दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

वीराना फुल मूवी, यहां देखें

Advertisement

दिलचस्प यह है कि वीराना जैसी हॉरर फिल्म में जैस्मिन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर लोग उसे खूबसूरत चुड़ैल बुलाने लगे थे. इस फिल्म में जैस्मिन के अलावा विजेंद्र घाटगे, विजय अरोड़ा, हेमंत बिरजे, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर भी फिल्म में नजर आए थे. 

Advertisement

हॉरर मूवी वीराना कुछेक चुनिंदा हॉरर फिल्मों से हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात करवा दी थी. 1988 में वीरामा फिल्म को 60 लाख रुपये के मामूली बजट में बनाया गया था. इसके रिलीज होने के बाद दीवानगी की हद ये थी कि फिल्म के नाइट शो तक फुल हो जाया करते थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो करोड़ 50 लाख का कारोबार किया था और ये सुपरहिट कहलाई थी. यही नहीं, वो दौर वीडियो कैसेट का था और इसके वीडियो कैसेट भी खूब जमकर बिके थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
COVID 19 Latest News: Covid 19 के नए वायरस से कितना खतरा और क्या सावधानी रखें? जानिए डॉक्टर से
Topics mentioned in this article