अरविंद अकेला कल्लू का जीना हुआ मुहाल, कभी हवा में उड़ जाती है बाइक तो कभी मुंह में नहीं डाल पाते निवाला, हॉरर फिल्म 'राज' का ट्रेलर रिलीज

अरविंद अकेला कल्लू की हॉरर मूवी राज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर देख फैन्स को जरूर मजा आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हॉरर फिल्म राज का ट्रेलर रिलीज, भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू हैं एक्टर
नई दिल्ली:

हॉरर का छौंक अब भोजपुरी सिनेमा में भी लगने वाला है. भोजपुरी सिनेमा में अभी तक बहुत ही कम हॉरर फिल्में बनती आई हैं. लेकिन समय-समय पर कुछ फिल्में आती हैं. अब भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की हॉरर फिल्म ‘राज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर से साफ जाहिर होता है कि यह फिल्म हॉरर कॉमेडी है. साथ ही यह फिल्म कंटेंट प्रधान भी है जो भोजपुरी के दर्शकों को गुदगुदाएगी भी और खूब डराएगी भी. ऐसी फिल्में अब तक सिर्फ बॉलीवुड में बनती थी लेकिन फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने इस जॉनर में भोजपुरी सिनेमा में हाथ आडमाने ता मन बनाया है. फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं.

भोजपुरी हॉरर फिल्म 'राज' का ट्रेलर तीन मिनट 22 सेकेंड का है. ट्रेलर की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू की एंट्री से होती है, जिसमें उनकी शादी की बात चल रही होती है. ट्रेलर में एक दो सीक्वेंस बाद ही भूत की एंट्री होती है. भूत का लुक बेहद डरावना है और यह पूरे ट्रेलर में भी देखने को मिलता है. कल्लू की शादी हो जाती है, लेकिन भूत कल्लू को परेशान करता है. इससे कल्लू के नवविवाहित जीवन में तूफान आता है. हालांकि पूरे ट्रेलर में यह स्पष्ट नहीं है कि भूत और कल्लू का रिश्ता क्या है, जो एक सस्पेंस भी क्रिएट करता है. ट्रेलर में कॉमेडी भी है. इमोशन भी है.

Advertisement

सामाजिक और पारिवारिक फिल्म 'राज' में अरविंद अकेला कल्लू, पूजा गांगुली के अलावा अनूप अरोड़ा, विद्या सिंह, बीना पांडेय, रिंकू भारती, सोनू पांडेय और संजय वर्मा मुख्य भूमिका हैं. फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा और मधुकर आनंद हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिन्द तिवारी, श्याम देहाती, सुमित सिंह चंद्रवंशी, उमा लाल यादव, यादव राज हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया