हॉरर मूवी का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, 7 दिन कमाई से जाट और केसरी 2 को चटाई धूल, तोड़े रिकॉर्ड

सनी देओल की जाट और केसरी चैप्टर 2 की चर्चा के बीच 18 अप्रैल को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस हॉरर मूवी ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sinners Box Office: हॉरर मूवी सिनर्स का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की बहार देखने को मिली है, जिसकी शुरूआत एल2 एम्पुरान के बाद देखने को मिली. पहले सिकंदर, फिर जाट और अब केसरी चैप्टर 2, जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसने मात्र एक हफ्ते में 700 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड हासिल कर ली है. जबकि खास बात यह है कि एक्शन या रोमांस ड्रामा फिल्म नहीं यह एक हॉरर फिल्म है. हम बात कर रहे हैं 18 अप्रैल को केसरी चैप्टर 2 के साथ रिलीज हुई सिनर्स फिल्म की, जो भले ही भारत में ध्यान खींचने में नाकामयाब साबित हुई. लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. 

फिल्म की बात करें तो सिनर्स 2025 की अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जो रयान कूगलर द्वारा लिखित, सह-निर्मित और निर्देशित है. 1932 में मिसिसिपी डेल्टा में स्थापित, फिल्म में माइकल बी. जॉर्डन जुड़वां भाइयों की दोहरी भूमिका निभाते नजर आ रहे है, जो फिर से शुरुआत करने के लिए अपने होमटाउन लौटते हैं, लेकिन एक अलौकिक बुराई का सामना करना पड़ता है. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म यूएस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. 

बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक, सिनर्स ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में 77,526,427 डॉलर्स यानी 662 करोड़ रुपए की कमाई हासिल कर ली है. जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 93 मिलियन डॉलर यानी 794 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि सिनर्स का बजट 90 मिलियन यानी 768 करोड़ का है, जो कि फिल्म ने हासिल कर लिया है. 

भारत में कमाई की बात करें तो 5.29 करोड़ की कमाई सिनर्स ने इंडिया में हासिल की है, जिसमें पहले दिन 60 लाख, दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 85 लाख, चौथे दिन 48 लाख, पांचवे दिन 59 लाख, छठे दिन 53 लाख, सातवें दिन 55 लाख, आठवें दिन 30 लाख और नौंवे दिन 59 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 
 

Featured Video Of The Day
Meerut Bulldozer Action: बुलडोज़र चला, 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स गिरा | Dekh Raha Hai India