Honsla Rakh Box Office Collection Day 1: शहनाज गिल की फिल्म ने बंपर ओपनिंग के साथ तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानें कमाई

Honsla Rakh Box Office Collection: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' ने धमाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Honsla Rakh Box Office Collection Day 1: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का धमाका
नई दिल्ली:

Honsla Rakh Box Office Collection Day 1: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने पंजाबी फिल्म की ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 'हौंसला रख' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Honsla Rakh Box Office Collection) पर तलहका मचाते हुए बंपर ओपनिंग ली और पहले दिन 2 करोड़ 55 लाख की शानदार कमाई कर डाली.

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) ने पंजाबी फिल्म साड्डा की ओपनिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही लोग शहनाज गिल को लेकर काफी  मायूस थे. लोग उन्हें जल्द से जल्द स्क्रीन पर देखना चाहते थे. इस फिल्म के साथ ही दर्शकों की मुराद पूरी हो गई. कोरोना काल में इस फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग शहनाज की पूरे देश में लोकप्रियता को दर्शाता है. फिल्म ने पंजा, दिल्ली, यूपी और मंबई सहित सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) को लेकर पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि यह बंपर ओपनिंग लेगी. क्योंकि पहले से ही फिल्म का क्रेज दर्शकों पर सवार था. बताया जा रहा है कि दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में लोगों की कतारें लगी थीं. इस फिल्म ने पहले दिन का अधितकर कलेक्शन यानी 1,75,00,000 रुपये ईस्ट पंजाब से कमाए. बाकी जगहों से फिल्म ने 80,00,000 रुपये की कमाई की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हौंसला रख इस वीकेंड पर शानदार कमाई करेगी और नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी. फिल्म की कमाई की जानकारी बॉक्स ऑफिस इंडिया ने दी है.

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: Sardar Udham Review: जानें कैसी है एक जांबाज देशभक्त पर बनी फिल्म

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack