VIDEO: फैन ने सेल्फी लेने के बाद छुए हनी सिंह के पैर, रैप किंग बोले-अरे मैं इतना बुड्ढा नहीं...

हनी सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक फैन हनी सिंह के साथ सेल्फी लेने के बाद उनके पैर छूने लगता है तो रैप किंग कैसे रिएक्ट करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनी सिंह का लुक देखकर हैरान रह गए लोग
नई दिल्ली:

योयो हनी सिंहा का एक एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हनी सिंह का लुक तो अलग लग ही रहा है उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद ही हैरान रह गए. दरअसल वो चलते हुए आ रही रहे थे कि इतने में एक फैन सेल्फी के लिए आया और तस्वीर लेने के बाद उसने हनी सिंह के पैर छुए. फैन को पैर छूते देख हनी सिंह ने कहा, इतना बुड्ढा नहीं हुआ मैं. ये कहकर हनी खुद भी हंस पड़ते हैं और फैन वहां से निकल जाता है. एयरपोर्ट पर हनी काफी चिल मूड में नजर आ रहे थे. वे पास आ रहे हर फैन के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे और मस्ती से बात भी कर रहे थे. हनी को देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा था कि वो जरा भी परेशान हो रहे होंगे.

हनी के लुक ने भी खींचा फैन्स का ध्यान

इंस्टाग्राम पर आए वीडियो में हनी सिंह जरा हटके लुक में नजर आए. ज्यादातर कैजुअल लुक्स में दिखने वाले हनी सिंह ने दुबई के शेख टाइप ड्रेस पहने दिखे. हनी ने लाइट ग्रे कलर का एक लॉन्ग ड्रेस पहना था. वर्कफ्रंट पर बात करें तो हनी सिंह हाल में अपने हिट गाने देलीकलाकार का दूसरा वर्जन देसी कलास्टार निकाला था. इस गाने में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आई थीं. सोना के साथ हनी की काफी अच्छी दोस्ती है. हनी उनकी शादी में भी आए थे और परफॉर्मेंस भी दी थी. भई दोस्त की शादी हो तो इतना तो बनता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics