Honey Singh और Nushrat Bharucha के सॉन्ग 'सईयां जी' का टीजर रिलीज, खूब जमी दोनों की जोड़ी- देखें Video

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का नया सॉन्ग 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है.नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) भी गाने में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के नए गाने की टीजर आया सामने
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का नया सॉन्ग 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस गाने का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. गाने में हनी सिंह (Honey Singh) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) की जोड़ी जम रही है. टी-सीरीज के बैनर तले यह गाना तैयार किया गया है. यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के गाने  'सईयां जी' (Saiyaan Ji) का टीजर खूब धमाल मचा रहा है.

Katrina Kaif ने कभी लगाया झाड़ू तो कभी धोए बर्तन, फिर बहन के साथ यूं बनाया डोसा- देखें Video

यो यो हनी सिंह (Honey Singh) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के इस गाने में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. वीडियो को अभी तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आगामी 27 जनवरी को 'सईयां जी' (Saiyaan Ji) सॉन्ग रिलीज होगा. हाल ही में हनी सिंह का गाना 'फर्स्ट किस' (First Kiss) रिलीज हुआ था. इस वीडियो सॉन्ग को फैन्स ने काफी पसंद किया था. इस गाने पर नुसरत भरूचा का भी डांस वीडियो वायरल हुआ था.

Nora Fatehi और Malaika Arora में जब हुआ डांस कॉम्पिटिशन, Video में देखें किसने मारी बाजी

यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का फर्स्ट किस के बाद 'जिंगल बेल' सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के करियर की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म 'छलांग' (Chhalang) में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी सराहा गया था. खासकर फिल्म का सॉन्ग केयर नी करदा भी लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा नुसरत भरुचा जल्द ही फिल्म 'छोरी' में भी नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News