सिंगर हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मिस्र की मॉडल एम्मा के 25वें जन्मदिन पार्टी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के बाद से डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. वीडियो में हनी को एम्मा के बगल में बैठे देखा जा सकता है, एम्मा एक महंगे रेस्टोरेंट में अपना जन्मदिन मना रही हैं. बाद में वीडियो में रेस्टोरेंट के कर्मचारी एम्मा के इर्द-गिर्द गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. मॉडल काफी खुश दिखाई दे रही हैं. कुछ ही देर बाद हनी सिंह उनका हाथ कसकर पकड़ते और उन्हें जन्मदिन का केक काटने के लिए ले जाते दिखाई दे रहे हैं. यो यो हनी सिंह ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “हैप्पी बर्थडे क्लियोपेट्रा मॉडल एम्मा.”
यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या 42 वर्षीय सिंगर मॉडल को डेट कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “सभी YOYO ARMY की ओर से @model_emaa को जन्मदिन की शुभकामनाएं 🎁🎆❤️❤️.” एक अन्य फैन ने लिखा, “क़िस्मत हो तो हनी सिंह जैसी.”
बता दें कि हनी सिंह की शादी पहले शालिनी तलवार से हुई थी. शादी के 11 साल बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया. उसके बाद, हनी सिंह का नाम एक्ट्रेस टीना थडानी और हीरा सोहाहल के साथ जोड़ा गया. हालांकि हनी सिंह का अपने इस नए रिश्ते पर अभी कोई बयान नहीं आया है.