31 की उम्र में निभाया 63 साल के हीरो की मां का किरदार, 14 की उम्र में शुरू कर दी थी एक्टिंग- आज पहचान बनी हैं ब्लॉकबस्टर फिल्में

14 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया. ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए खास पहचान रखने वाली इस एक्ट्रेस ने 31 साल की उम्र में 63 साल के हीरो की मां का किरदार निभाया. जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साउथ की इस एक्ट्रेस की फिल्में देखी हैं आपने
नई दिल्ली:

चौदह साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम किया. यही नहीं ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए खास पहचान रखने वाली इस एक्ट्रेस ने 31 साल की उम्र में 63 साल के हीरो की मां का किरदार निभाया. दिलचस्प यह कि फिल्म सुपरहिट रही और 70 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने लगभग 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हर किरदार में कमाल करने वाली यह एक्ट्रेस साउथ के सिनेमा में जाना-पहचाना नाम हैं और जल्द ही उन्हें एक धांसू फिल्म में देखा जा सकेगा. इस पैन इंडिया फिल्म का नाम रैचल है. इसको हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. इस तरह आने वाले समय में भी वह कुछ अलग और हटकर सिनेमा लेकर आने वाली हैं.

साउथ की एक्ट्रेस हनी रोज का पूरा नाम हनी रोज वर्गीज है. जो मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में काम करती है. वह केरल के मूलामट्टम की रहने वाली हैं. उनके पास बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री है. हनी रोज ने 2005 में 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दिनिया में कदम रखा था. उन्होंने मलयालम फिल्म बॉय फ्रेंड में रोल निभाया था. 2007 में हनी ने तमिल फिल्म मुधाल कणावे में काम किया. इसके बाद वह 2008 में आलयम में भी नजर आईं और यह उनकी तेलुगू फिल्म थी. लेकिन 2012 में आई त्रिवेंद्रम लॉज ने उनके करियर की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी.

हनी रोज ने 2015 में यू टू ब्रूटस में अपने किरदार से फैन्स का का दिल जीता. इसके बाद वे ममूटी के साथ दैवथितें स्वांथम क्लीटस, सुरेश गोपी के साथ माय गॉड, कनल, इत्तिमानी: मेड इन चाइना और मोहनलाल के साथ बिग ब्रदर, जयराम के साथ सर सी.पी और दिलीप के साथ रिंग मास्टर नजर आईं.

Advertisement

लेकिन 2023 में हनी ने 'वीरा सिम्हा रेड्डी' के साथ तेलुगू फिल्मों में कदम रखा और धूम मचा दी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. 

Advertisement

पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News