रजनीकांत का नाम यानी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फुल स्टाइल के साथ धमाल मचाने की गारंटी. पैन इंडिया स्टार का कॉन्सेप्ट तो अभी कुछ ही दिन पहले आया था. रजनीकांत दशकों पहले से पूरे इंडिया पर छाए रहने वाले स्टार हैं. वो साउथ इंडिया में जितने फेमस स्टार हैं नॉर्थ इंडिया में यानी कि हिंदी फिल्मों में भी उनका स्वैग उतना ही पसंद किया जाता रहा है. पैन इंडिया स्टार होने के साथ साथ रजनीकांत ने हॉलीवुड मूवी में भी काम किया है. हालांकि उनकी पहली और एकमात्र बताई जाने वाली हॉलीवुड मूवी में बेस्ट देने के लिए उन्हें भी खासे पापड़ बेलने पड़े.
ये है रजनीकांत की हॉलीवुड मूवी
रजनीकांत ने जिस हॉलीवुड मूवी में काम किया है उस मूवी का नाम है ब्लडस्टोन. जो करीब 36 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अमेरिकन टीवी डायरेक्टर ड्वाइट एच लिटिल ने. ये साल था 1988. रजनीकांत की ये फिल्म एक्शन एडवंचर फिल्म थी. इस फिल्म में रजनीकांत के कैरेक्टर का नाम था श्याम बाबू जो एक रिसोर्सफुल टैक्सी ड्राइवर था. श्याम बाबू एक रबी हाइस्ट का शिकार हो जाता है. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसका ज्यादातर हिस्सा बेंगलुरू में ही शूट हुआ था. फिल्म की कहानी एक अमेरिकन कपल की कहानी रहती है जो ना चाहते हुए एक खतरनाक सिचुएशन में फंस जाते हैं.
रजनीकांत ने सीखी इंग्लिश
वैसे तो ये माना जाता है कि साउथ इंडियन स्टार्स हैं तो उनकी इंग्लिश भी बहुत अच्छी होगी. इंग्लिश की कोई प्रॉब्लम नहीं थी. लेकिन एक्सेंट में साउथ इंडियन पुट था. रजनीकांत चाहते थे कि इस फिल्म के लिए उनकी इंग्लिश भी परफेक्ट साउंड करे. इसलिए उन्होंने इंग्लिश की क्लासेस भी लगाईं. हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी फिल्म के डायरेक्टर लीड एक्टर्स की परफोर्मेंस से खुश नहीं थे. फिल्म से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए आईडब्लूटीके क्विज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने कैप्शन में ये दावा किया. हालांकि कैप्शन में ये भी लिखा है कि उन्होंने रजनीकांत को अमेजिंग बताया था और उनके डेडिकेशन की तारीफ की थी.