हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर टॉम क्रूज की हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की चर्चा जोरों पर है. वहीं फैंस भी इस फिल्म के दीवाने हैं. इसी बीच दो और हॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, जिनकी एडवांस बुकिंग देख फैंस खुश होने वाले हैं. दरअसल, फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर ने पहले दिन 90,000 टिकटें बेच दी है.
पत्रकार हिमेश मांकड़ के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, ओपेनहाइमर ने पहले दिन के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस की तीन मल्टी-स्क्रीन सीरीज में 90,000 टिकट बेच दिए हैं. जबकि भारत में एडवांस बुकिंग शुरू करने वाली बार्बी पहले दिन 16,000 टिकटें बेच चुकी है. वहीं टिकट की कमत की बात करें तो ओपनहाइमर की कीमत 2,450 हजार रुपए बताई जा रही है, जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाएंगे.
Featured Video Of The Day
														                                                        Mumbai पवई में 17 बच्चों को बनाया बंधक! Encounter में सिरफिरा ढेर
                                                     
  
  
  
 