HCA 2023: स्टेज पर हाथ जोड़ना हो या RRR के लिए अवॉर्ड लेने पर Ram Charan की Speech, हर एक अंदाज जीत रहा फैंस का दिल

Hollywood Critics Association Awards 2023: सोशल मीडिया पर राम चरण और एसएस राजामौली का विनम्र व्यवहार फैंस का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राम चरण जीत रहे हैं फैंस का दिल
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर हॉलीवुड क्रिटिक असोसिएशन अवार्ड 2023 में अपने नाम चार अवॉर्ड्स कर चुकी है, जिसकी खुशी फैंस ही नहीं स्टार्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लॉस एजिल्स में आयोजित खास अवॉर्ड शो की हर बात खास थी. अवॉर्ड जीतने से लेकर स्पीच तक आरआरआर टीम का सफर बेहद खास है. हालांकि अब ऑस्कर जीतने की राह में आरआरआर की टीम बढ़ती नजर आ रही है. इसी बीच देखें हॉलीवुड क्रिटिक असोसिएशन अवार्ड 2023 (HCA 2023) में आरआरआर के खास पलों की झलक...

RRR एक्टर जूनियर एनटीआर भले ही इस कामयाबी का हिस्सा ना बन पाए हों. लेकिन उनके को स्टार रामचरण (Ram Charan) ने पूरी टीम का साथ दिया है. दरअसल, एचसीए 2023 में अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर करते हुए एक्टर ने लिखा, ss rajamouli और MM.Keravani garu के साथ हॉलीवुड क्रिटिक्स अवार्ड्स में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित. आज रात टीम RRR के रूप में हमें जो पहचान मिली, उस पर मुझे गर्व है. मुझे एक प्रस्तुतकर्ता के रूप में रखने के लिए धन्यवाद, और एंजेला बैसेट मैं जल्द ही आपके साथ अपनी सेल्फी का इंतजार कर रहा हूं. @RRRmovie @HCACritics 2023. 

Advertisement

तीसरी में आरआरआर की टीम के साथ उनकी एक तस्वीर है. जबकि चौथी में वह एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर राम चरण और एसएस राजामौली का विनम्र व्यवहार फैंस का दिल जीत रहा है.

Advertisement
Advertisement

हॉलीवुड क्रिटिक असोसिएशन अवार्ड 2023 में एक्टर का हाथ जोड़कर फैंस और ऑडियंस का शुक्रिया अदा करना फैंस का दिल जीत रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश