शाहरुख खान की जवान को टक्कर देने इस दिन आएगी हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म Expend4bles, क्या बना पाएगी बॉक्स ऑफिस पर जगह 

स्टार जेसन स्टैथम और सिल्वेस्टर स्टेलोन अभिनीत एक्शन फिल्म "एक्सपेंड4बल्स" 22 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जवान अच्छी कमाई कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस दिन रिलीज होगी हॉलीवुड फिल्म Expend4bles
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की जवान को टक्कर देने फैंस के बीच पॉपुलर और हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक एक्सपेंडेंबल्स के चौथे अध्याय की हो रही हैं सिनेमाघरों में एंट्री. यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल में दिखाई जाएगी. मल्टीविजन मल्टीमीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमवीपी स्टूडियोज) के कंट्री हेड सुनील उधानी कहते हैं कि "'एक्सपेंडेबल्स' एक बहुत बड़ा ब्रांड है, और हम इस फ्रेंचाइजी के चौथे भाग को भारत में लाने और 22 सितंबर को इसकी सबसे बड़ी रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हर एपिसोड के साथ यह फ्रेंचाइजी बड़ी होती जा रही है."  

स्कॉट वॉ, जिन्हें "नीड फॉर स्पीड" और "हिडन स्ट्राइक" फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें स्टैथम और स्टेलोन क्रमशः ली क्रिसमस और बार्नी रॉस के अपने किरदारों को दोहराते हैं. जेसन स्टैथम ने हॉलीवुड सुपरस्टार  सिल्वेस्टर स्टेलोन में साथ काम करने पर  कहा, "स्ली एक्सपेंडेबल्स है, उनके बिना मैं आज यहां आपके सामने नहीं आ पाता. वह इस फिल्म के बारे में हर चीज का प्रतिनिधित्व करते है, उनकी मौजूदगी के बिना, उनकी क्रेएटिविटी के बिना हम एक्सपेंडेबल्स में कुछ भी नहीं हैं. वह इस फिल्म के बैकबोन हैं. सेट पर उनके आने से एक एनर्जी महसूस होती हैं वो अविश्वसनीय है , सेट पर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, हर कोई स्ली की ओर नजरे गढ़ाए रहता है, उनकी अद्भुत बुद्धि, हास्य और शानदार अभिनय अविस्मरणीय  है, और वह एक निर्देशक है, वह आपको सिर्फ बेहतरीन लाइनें दे सकते है. वह कभी भी केवल स्वयं की सेवा करने वालों में से नहीं है,  वह चाहते है कि हर कोई अच्छा दिखे. वह वास्तव में फिल्म की परवाह करते है. फिल्म बिज़नेस में मेरे सबसे महान दिन उन्हीं के साथ रहे हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं सच्चे प्रेम और साफ भावना के साथ यही कहता हूं कि  मेरे लिए वो एक बड़ी प्रेरणा हैं.''

 एक्सपेंडेबल्स 4 में शामिल किए गए लोगों में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रान शामिल हैं.  मैक्स एडम्स ने फिल्म की पटकथा लिखी है, जिसका निर्माण एवी लर्नर, केविन किंग-टेम्पलटन, लेस वेल्डन, यारिव लर्नर और स्टैथम ने किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा
Topics mentioned in this article