कूड़ेदान में बॉडी पार्ट्स मिलने के बाद हॉलीवुड एजेंट सैम हास्केल का बेटा गिरफ्तार, पत्नी और ससुराल वाले लापता, हत्या की आशंका

लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुताबिक सैम हास्केल IV ने पिछले हफ्ते अपने परिवार की हत्या कर दी, फिर उनके शवों को कूड़े की थैलियों में भर दिया और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों को भुगतान करने का प्रयास किया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हॉलीवुड एजेंट का बेटा गिरफ्तार
नई दिल्ली:

पॉवरफुल हॉलीवुड एजेंट सैम हास्केल के बेटे पर अपनी पत्नी और ससुराल वालों की हत्या का आरोप लगा है. लॉस एंजिल्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के मुताबिक सैम हास्केल IV ने पिछले हफ्ते अपने परिवार की हत्या कर दी, फिर उनके शवों को कूड़े की थैलियों में भर दिया और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए दिहाड़ी मजदूरों को भुगतान करने का प्रयास किया. पिछले हफ्ते ही हत्या की आशंका के बाद में जूनियर हास्केल को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान पुलिस हास्केल जूनियर को उनके घर लेकर गई जहां वो  अपनी पत्नी, तीन बच्चों और ससुराल वालों के साथ रहा करते थे.

CNN के अनुसार, लॉस एंजिल्स पुलिस का मानना ​​है कि धड़ हास्केल जूनियर की 37 साल की पत्नी मेई ली हास्केल का है, हालांकि डीएनए रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस का शक इसलिए भी और गहरा हो रहा है क्योंकि मेई और उनके माता-पिता 72 साल के  गाओशन ली और 64 साल की यानज़ियांग वांग पिछले हफ्ते से लापता हैं और  और उन्हें ढूंढने की कोशिश से नाकाम हो रही हैं. 

 इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हास्केल जूनियर की गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी ली गई जिसमें कुछ सबूत मिले हैं. ये सबूत इसलिए भी अहम हो जाते हैं क्योंकि इसी घर में हास्केल जूनियर के साथ उनकी पत्नी और ससुराल वाले रहते थे. पुलिस ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान खून और कुछ और सपूत मिले हैं हालांकि उनकी पत्नी और उसे उनके माता-पिता नहीं मिले. 

 इस दौरान ये भी बताया गया कि एक दिहाड़ी मजदूर अपने श्रमिकों के साथ हास्केल जूनियर के घर पर थे. रिपोर्ट के मुताबिक कथित और पर मिस्टर हास्केल जूनियर ने अपने घर पर कुछ भारी काली प्लास्टिक कचरा बैग हटाने के लिए इन्हें काम पर रखा था. उस बैग को खोलने पर शरीर के अंग पाए गए. कर्मचारी ने पुलिस को फोन किया और घटना की सूचना दी. ये वही दिन था जब कथित तौर पर हास्केल जूनियर को अपने घर से कुछ ही दूरी पर डस्टबिन में एक बड़ा कचरा बैग डालते हुए देखा गया जिसकी तस्वीर भी ली गई.अगले दिन उस कूड़ेदान में एक महिला का धड़ मिला.

 फिलहाल अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह धड़ हास्केल जूनियर की पत्नी मेई हास्केल का है या नहीं. डीएनए रिपोर्ट पेंडिंग है. इस रिपोर्ट के आते ही इस सच से भी पर्दा उठ जाएगा. आपको बता दें कि सैमुअल हास्केल जूनियर एमी विजेता निर्माता और हॉलीवुड एजेंट सैम हास्केल के बेटे हैं, जिन्होंने कैथी ली गिफोर्ड, व्हूपी गोल्डबर्ग, डॉली पार्टन, जॉर्ज क्लूनी के लिए एजेंट के तौर पर काम किया था.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?