हॉलीवुड के ये एक्टर्स दिखा चुके हैं हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा, बहुत दमदार रहे ये किरदार

Hollywood Stars In Bollywood: टोबी स्टीफन्स से लेकर बेन किंग्सले तक हॉलीवुड के स्टार्स बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. उनकी एक्टिंग इतनी दमदार रही है कि हर किसी को याद है. इन स्टार्स ने बॉलीवुड हिरोइनों के साथ रोमांस का तड़का भी लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करके वाहवाही बटोर चुके हैं. इनमें दिग्गज सितारे इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा और अनुपम खेर का नाम खास तौर पर लिया जाता है. हालांकि सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ने ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू चलाया है. हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक देने वाले ये हॉलीवुड कलाकारों का नाम विश्व के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शामिल है. कई सितारों ने तो अपने बॉलीवुड ( Bollywood) को-स्टार्स के साथ रोमांटिक सीन्स भी दिए हैं. आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में..

टोबी स्टीफन्स

टोबी स्टीफन्स को जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'डाई एनोदर डे' के लिए फेमस है. टोबी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वह आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे में कैप्टन गॉडिन के किरदार में नजर आ चुके हैं. 

क्लाइव स्टेंडेन 

बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जादू बिखेर चुके क्लाइव स्टेंडेन को 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' में देखा गया था. कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड का किरदार क्लाइव ने ही निभाया था. 

Advertisement

सिलवेस्टर स्टेलोन

हॉलीवुड के एक्शन हीरो कहलाने वाले सिलवेस्टर स्टेलोन ने फिल्म 'कमबख्त इश्क' में दमदार कैमियो किया था. अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. स्टेलोन ने इसमें छोटा सा किरदार किया था, लेकिन अपने एक्शन से उन्होंने सुर्खियां खूब बटोरीं. 

Advertisement

बेन किंग्सले 

अमेरिकी एक्टर बेन किंग्सले फिल्म 'गांधी' के जरिए ऑस्कर जीत चुके हैं. महात्मा गांधी के जीवन पर बनी इस फिल्म में गांधी का किरदार निभाने वाले बेन किंग्सले बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ 2010 में आई फिल्म तीन पत्ती में भी काम कर चुके हैं. 

Advertisement

विल स्मिथ  

विल स्मिथ ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में कैमियो रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने 'राधा तेरी चुनरी' गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए थे.

Advertisement

रे स्टीवेंसन 

रे स्टीवेंसन हाल ही में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में नजर आए थे. स्टीवेंसन ने फिल्म में गर्वनर स्कॉट का दमदार रोल निभाया था. इस नेगेटिव रोल में स्टीवेंसन ने जान डाल दी थी. 

मार्टिन हेंडरसन

भारतीय मूल की ब्रिटिश डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढा की साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडिस: द बॉलीवुड म्यूजिक' ('Bride and Prejudice: The Bollywood Musical') की कहानी बॉलीवुड की तरह थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मार्टिन हेंडरसन ने स्क्रीन शेयर की थी. 

रिबैका ब्रीड्स 

ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस रिबैका फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह की गर्लफ्रेंड का रोल निभा चुकी हैं. इस फिल्म में रिबैका ने फरहान अख्तर के साथ खूब रोमांस किया था.

Featured Video Of The Day
Bansuri Swaraj Defamation Notice: Satyendar Jain की याचिका पर BJP सांसद को क्रिमिनल डिफेमेशन नोटिस