सातवीं बार पिता बने 79 साल के रॉबर्ट डी नीरो, पेरेंटहुड को लेकर हॉलीवुड एक्टर ने कही ये बात 

गॉडफादर फेम हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो 79 साल की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बन गए हैं, जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सातवीं बार पिता बने 79 साल के रॉबर्ट डी नीरो
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो ने हाल ही में सातवें बच्चे के पिता बने हैं. हाल ही में ईटी कनाडा को अपकमिंग फिल्म 'अबाउट माई फादर' का प्रचार करते हुए दिए एक इंटरव्यू में 79 साल के ऑस्कर विजेता ने पेरेंटहुड के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा मतलब है, बच्चों का इससे कोई मतलब नहीं है. मुझे कानून और इस तरह की चीजें रखना पसंद नहीं है. लेकिन, कई बार आपके पास कोई ऑप्शन होता है, और कोई भी माता-पिता, मुझे लगता है यही बात कहेंगे. '' इतना ही नहीं जब उनसे छह बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सातवें बच्चे के पिता होने का भी खुलासा किया.

आगे एक्टर ने कहा, ''आप हमेशा बच्चों के लिए सही काम करना चाहते हैं और उन्हें कोई भी सदेह नहीं देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी आप ऐसा नहीं कर पाते हैं." इसी के साथ जब उनसे सात बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सही कहते हुए कहा, "सात, वास्तव में. मेरे अभी एक बच्चा हुआ है." हालांकि एक्टर ने अपने सातवें बच्चे के बारे में जिक्र नहीं किया. लेकिन बाद में डी नीरो के एक प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि वह वास्तव में सात बच्चों के पिता हैं.

गौरतलब है कि ऑस्कर विनर के पहले ही 6 बच्चों के पिता हैं. एक्टर और उनकी पहली पत्नी डायना एबॉट, 51 साल की बेटी ड्रेना और 46 साल के बेटे राफेल के माता-पिता हैं. जबकि 1995 में, उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मॉडल और एक्ट्रेस टौकी स्मिथ के साथ जुड़वां बेटों जूलियन और हारून, जो कि अब 27 साल के हैं उनका स्वागत किया. वहीं पीपल की खबर के मुताबिक, डी नीरो और उनकी एक्स वाइफ ग्रेस हाईटॉवर के दो बच्चे 24 साल के बेटे इलियट और 11 साल की बेटी हेलेन ग्रेस हैं. इतना ही नहीं गॉडफादर एक्टर दादा भी हैं.

अबाउट माय फादर की बात करें तो अपनी मंगेतर के कहने पर एक आदमी और उसके पिता अपने धनी और बेहद सनकी फैमिली के साथ वीकेंड बिताने के लिए तैयार होते हैं. लेकिन यह गैदरिंग कुछ ही वक्त में परिवार के बीच कल्चर विवाद का कारण बन जाता है. हालांकि इसी कलेश के बीच पिता और बेटे को परिवार की सही मतलब समझ में आता है. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Ramleela के मंच पर 'दशरथ' को आया Heart Attack, रुला गया VIDEO | Breaking News | Top News