फाल्गुन महीने की शुरुआत से ही हवाओं में रंग उड़ने लगते हैं, होली को लेकर उत्साह हर किसी के मन को भिगो देता है. होली के इन रंगों से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. जोश और उमंग से भरे होली के इस त्योहार को बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब दिखाया गया है. चाहे होली के शरारत भरे गाने हो या होली वाले रोमांटिक सीन, इस त्योहार ने फिल्मों में अपना रंग भर दिया है. वहीं कई ऐसी फिल्में भी बनीं जिनमें खूनी होली खेली गई, जबरदस्त एक्शन वाली ये फिल्में होली वाले सीन की वजह से भी खूब चलीं. आइए बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फिल्मों पर नजर डालते हैं.
शोले
फिल्म शोले में बसंती यानी हेमा मालिनी और वीरू यानी धर्मेंद्र पूरे गांव के संग बड़े ही उल्लास के साथ इस त्योहार को मना रहे होते हैं. इस दौरान वो नाचते गाते दिखते हैं कि तभी वहां डाकू पहुंच आते हैं और फिर जमकर बवाल मचता है. शोले फिल्म का वो सीन शायद कोई नहीं भूल सकता कि कैसे घोड़े पर सवार डाकू गांव वालों के साथ खून की होली खेलते हैं. फिल्म शोले में गब्बर सिंह का होली को लेकर बोला गया डायलॉग तो अमर हो ही गया है 'कब है होली'.
कबीर सिंह
प्रीति यानी कियारा आडवाणी के प्यार में पागल कबीर यानी शाहिद कपूर होली के दिन ही उन लड़कों की जमकर पिटाई करते हैं जिन्होंने प्रीति पर रंग फेंक दिया होता है. फिल्म के इस सीन में दिखाया जाता है कि कैसे होली के रंग में डूबे शाहिद फोन आने पर गुस्से से कियारा के हॉस्टल पहुंचते हैं और उन लड़कों को दम भर मारते हैं जिन्होंने उनकी गर्लफ्रेंड के साथ बदसलूकी की होती है. फिल्म के इस सीन की खूब चर्चा भी हुई थी.
राम लीला
जबरदस्त एक्शन से भरे फिल्म राम लीला में दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी के साथ खूनी खेल भी खूब देखा गया. फिल्म में होली के त्योहार पर फिल्माए गए गाने 'लहू मुंह लग गया' में जहां दीपिका और रणवीर का रोमांस दिखाया जाता है वहीं गाने के दौरान ही दीपिका के घर वाले दीपिका को रणवीर के साथ देख लेते हैं और फिर वे पकड़े जाते हैं. इसके बाद के सीन्स में फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है.
डर
फिल्म डर में जूही चावला की दीवानगी में शाहरुख खान हर हद को पार देते हैं और जूही और उनके पति सनी देओल के सुखी जीवन में खलल डालने का काम करते हैं. फिल्म में क..क..क किरण वाले डायलॉग के साथ ही होली के गाने वाला सीन भी खूब चर्चा में रहा. जब नाच गाने और उत्साह के बीच सनी देओल ढोल बजाते शाहरुख खान को पहचान लेते हैं. चेहरे पर रंग लगाए शाहरुख सच में दर्शकों को डरा जाते हैं.
दामिनी
फिल्म दामिनी का दर्दनाक रेप सीन भला कौन भूल सकता है. वो होली का ही दिन होता है जब रंगों की आड़ में कुछ बदमाश घर की नौकरानी की इज्जत को तार-तार कर देते हैं. इन बदमाशों के होली में रंगे हुए चेहरे एक अलग ही दहशत पैदा करते हैं.
Holi Films: ऐसी फिल्में जिनमें खेली गई खूनी होली, क्या आपने देखी ?
चाहे होली के शरारत भरे गाने हो या होली वाले रोमांटिक सीन, इस त्योहार ने फिल्मों में अपना रंग भर दिया है. वहीं कई ऐसी फिल्में भी बनीं जिनमें खूनी होली खेली गई, जबरदस्त एक्शन वाली ये फिल्में होली वाले सीन की वजह से भी खूब चलीं.
विज्ञापन
Read Time:
4 mins
Filmy Holi: बॉलीवुड फिल्मों में होली स्पेशल होती है
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
CM Yogi के सपोर्ट में आया Lawrence, असली VS नकली सनातनी Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article