रियल लाइफ में होली खेलना पसंद नहीं करते ये फिल्म स्टार, इस एक्ट्रेस ने दादा की मौत के बाद फिर कभी नहीं खेली होली

होली 2024 के मौके पर हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे स्टार्स के नाम जो होली मनाने से परहेज करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर नहीं मनाते होली !
नई दिल्ली:

होली रंगों का त्योहार है और इसको लेकर एक्साइटमेंट तो अलग ही लेवल का होता है. लोगों को पूरे पूरे साल इस त्योहार का इंतजार रहता है और लोग बड़ी ही धूमधाम के साथ इसे मनाते हैं. इस त्योहार के रंग लोगों की जिंदगी से लेकर फिल्मी पर्दे तक खूब नजर आते हैं. हमारी फिल्मों के कुछ गाने तो ऐसे हैं जिनके बिना ये त्योहार ही फीका लगता है. फिल्म इंडस्ट्री में इस त्योहार को खूब तरजीह दी जाती है और कई हिट सीक्वेंस और गाने इस पर प्लान किए गए हैं हालांकि कुछ फिल्म स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस त्योहार से दूर भागते हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो होली से दूर भागते हैं. फिल्म में इन्होंने जरूर रंग खेला हो लेकिन असल लाइफ में इस त्योहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा नहीं लेते.   

1- रणबीर कपूर: बलम पिचकारी के बिना किसी होली पार्टी को इमैजिन कर सकते हैं ? जरा सोचिए इस गाने में रंगों से सराबोर रणबीर कैसी होली खेलते होंगे? चलिए आप लोड ना लीजिए क्योंकि वो होली खेलते ही नहीं है. उन्हें होली कुछ खास पसंद नहीं और वो होली पार्टीज में शामिल होने से भी बचते हैं.

2- टाइगर श्रॉफ: एक से बढ़कर एक एक्शन दिखाने वाले टाइगर श्रॉफ भी होली खेलने से परहेज करते हैं. दरअसल उन्हें केमिकल रंगों से बहुत डर लगता है. इसके अलावा उन्हें पानी की बर्बादी भी पसंद नहीं है.

Advertisement

3- रणवीर सिंह: ये नाम सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन इन्हें भी होली खेलना नहीं पसंद. दरअसल रणवीर सिंह बहुत ही सफाई पसंद इंसान हैं और उन्हें लगता है कि एक दूसरे पर रंग उछालना और पानी फेंकना कई बार बहुत ही गंदा हो जाता है. इसलिए उन्हें घर पर रहना ही पसंद आता है.

Advertisement

4- करीना कपूर खान: करीना कपूर ने एक बार बताया था कि उन्होंने अपने दादा राज कपूर के जाने के बाद होली खेलना बंद कर दिया. राज कपूर इंडस्ट्री के वो स्टार हैं जिनकी होली पार्टी बहुत मशहूर हुआ करती थी.

Advertisement

5- कृति सेनॉन: कृति की होली से कोई खास अटैचमेंट नहीं है. पहले वो अपने परिवार के साथ होली खेला करती थीं लेकिन अब उन्हें ये त्योहार कुछ खास पसंद नहीं.

Advertisement

6- जॉन अब्राहम: कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि जॉन को लगता है कि होली से पानी की बर्बादी होती है और केमिकल वाले रंग हमारी प्रकृति के लिए ठीक नहीं हैं. इसके अलावा साल 2016 में उन्होंने बताया था कि कई मर्द इस त्योहार का गलत फायदा उठाते हैं इसलिए वे होली या इससे जुड़े सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बनते.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना