Holi 2022: होली के नए गानों की प्ले लिस्ट है तैयार, तो इंतजार किस बात का है फटाफट करें सर्च...

होली आ गई है फाइनली अब हम सभी 2 सालों के बाद घर के बाहर सभी के साथ रंग बिरंगे रंगों से होली का मजा ले सकेंगे. वहीं अब जहां होली के रंगीन रंग होंगे हो वहां शानदार म्यूजिक और अच्छी प्रोइल्स का होना भी लाज़मी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tinder का Gen Z लेकर आया है आपके लिए नए होली गानों की प्ले लिस्ट
नई दिल्ली:

होली आ गई है फाइनली अब हम सभी 2 सालों के बाद घर के बाहर सभी के साथ रंग बिरंगे रंगों से होली का मजा ले सकेंगे. वहीं अब जहां होली के रंगीन रंग होंगे हो वहां शानदार म्यूजिक का होना भी लाज़मी है. इसलिए Gen Z (जेन जेड) ने ऐसी प्रोफाइल को तलाश निकाला है. जिसे सुन आपका भी दिल झूम उठेगा. बता दें कि  Gen Z (जेन जेड) ने 40 % तक की खास मौके से जुड़ी प्ले लिस्ट जोड़ी है. खास बात तो यह होगी कि लोग यहां अपनी मन मुताबिक गानों पर अपने पार्टनर्स के साथ थिरक पाएंगे.

एक जुनून (पेंट इट रेड) - जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
टोमाटीना त्योहार स्पेन में मनाया जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसका इंडियन वर्जन नहीं बना सकते हैं. तो देर किस बात की हो जाओ तैयार.

गुलाबी - शुद्ध देसी रोमांस
भले ही ये गाना होली के लिए बनाया ना गया हो, लेकिन ये गुलाबी रंग होली के रंगीन रंगों में से एक है. आपके डांसिंग बीट के लिए इस गाने का म्यूजिक परपेक्ट है.

बलम पिचकारी - ये जवानी है दीवानी
बलम पिचकारी गाना इस खास मौके के लिए बेहद खास है क्योंकि नौजवानों के लिए इस गाने से बेहतर क्या होगा. इस गाने में डांस कर आप भी अपने आप को दीपिका और रणबीर समझ ही लेते हैं. 

लेट्स नाचो - कपूर एंड संस
कपूर एंड संस का ये गाना किसी बड़ी पार्टी में बजने से कम नहीं है. ये एक ऐसा गाना है जहां बड़ी पार्टी घर की पार्टी के साथ ही लोग होगी और अन्य त्योहारों पर भी बजाना शुरू करते हैं. 

उड़ गए - ऋत्विज
ऋत्विज में एक प्यार भरा गाना है उड़ गए. ये एक परफेक्ट डेट सॉन्ग है. इतना ही नहीं होली के मौके पर भी आप इस गाने में खो जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Putin Meet के बाद क्या दुनिया का पावर बैलेंस रूस की तरफ चला गया है? | X Ray Report