होली 2022: अक्षय कुमार के फैन ने शुरू किया नया एडिशन 'बच्चन पांडे' ऑर्गेनिक और हर्बल गुलाल

रंगों का त्योहार आ चुका है और सभी इस खास मौके को अपने पसंदीदा रंग के साथ मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में इस होली को और भी खास बनाते हुए 'बच्चन पांडे' के मेकर्स ने रंगों से प्यार करने वाले ग्राहकों के लिए बाजारों में धूम मचाने के लिए 'बच्चन पांडे' ब्रांडेड गुलाल को हर तरफ उपलब्ध करवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
होली 2022: अक्षय कुमार के फैन ने शुरू किया नया एडिशन
नई दिल्ली:

रंगों का त्योहार आ चुका है और सभी इस खास मौके को अपने पसंदीदा रंग के साथ मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में इस होली को और भी खास बनाते हुए 'बच्चन पांडे' के मेकर्स ने रंगों से प्यार करने वाले ग्राहकों के लिए बाजारों में धूम मचाने के लिए 'बच्चन पांडे' ब्रांडेड गुलाल को हर तरफ उपलब्ध करवाया है.

जब इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की गई, तब यह पाया गया कि लखनऊ में स्थित एक गुलाल मेकर जो अक्षय कुमार के फैन भी हैं, उन्होंने "होली के रंग, बच्चन पांडे के संग" नाम के इस खास एडिशन शुरुआत की है. इस एडिशन को देख फैंस काफी एक्साइडेट हैं. 

HOLI

होली हमेशा से ही देश में मौजूद लोगों के लिए एक जश्न का त्योहार रहा है, ऐसे में इस दौरान अक्षय की यह बिग टिकट फिल्म दर्शकों के लिए एक ख़ुशी की सौगात की तरह आई है. आपको बता दें कि बीपी रंग मथुरा, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और आगरा (यूपी) और मुंबई के उपनगरीय जिलों में उपलब्ध हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi पर आपत्तिजनक बयान देने वाले Mani Shankar Aiyar ने Rajiv Gandhi पर हमला क्यों बोला है?