रुस में हिट, बनाया इतिहास लेकिन राज कपूर के 'आवारा' को डायरेक्ट करने के लिए राजी नहीं थे पिता पृथ्वीराज कपूर, फिर यूं बनी बात...

साल 1951 में आई राज कपूर और नरगिस की हिट फिल्म आवारा तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने 0.45 के बजट में दुनियाभर में 2.4 करोड़ की कमाई की थी. जबकि फिल्म ने इतिहास भी बनाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि राज कपूर के फिल्म डायरेक्ट करने को लेकर पृथ्वीराज कपूर राजी नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज कपूर के 'आवारा' को डायरेक्ट करने के लिए राजी नहीं थे पिता पृथ्वीराज कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों के कुछ अनकहे किस्से फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. वहीं बात अगर किसी हिट फिल्म के बारे में हो तो लोगों को जानने की इच्छा ज्यादा होती है. लेकिन क्या आपने साल 1951 में आई फिल्म आवारा के बारे में पता है कि पृथ्वीराज कपूर बेटे राज कपूर के फिल्म को डायरेक्ट और एक्ट करने के लिए राजी नहीं थे. वहीं फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें यह सोच बदलनी पड़ी. कपूर फैमिली का यह किस्सा बेहद कम लोग जानते हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी बात...

आवारा फिल्म के लिए पृथ्वीराज कपूर ने अपने बेटे राज कपूर को कम आंका था, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए खुद को साबित किया. दरअसल, राज कपूर ने लेखक अब्बास और साठे को अपने पिता पृथ्वीराज कपूर को कहानी सुनाने के लिए कहा क्योंकि वह बेहद घबराए हुए थे इसलिए ऐसा नहीं कर सकते थे. वहीं उन्हें यह भी पता था कि उनके पिता मना कर देंगे और अगर ऐसा हुआ तो फिल्म नहीं बनेगी. हालांकि पृथ्वीराज कपूर को कहानी पसंद आई और वे इसमें एक्टिंग करने के लिए भी तैयार हो गये. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Rule Change from 1 July | Weather Update | Kolkata Rape Case | Raja Raghuvanshi Case
Topics mentioned in this article