सिकंदर, जाट से भी तगड़ा एक्शन लेकर आ रहा है साउथ का ये हीरो, प्रभास, अल्लू अर्जुन या रजनीकांत नहीं फैमिली स्टार है ये

एक सीन में नानी को किसी का हाथ काटते हुए भी दिखाया गया है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में वे सभी एलिमेंट्स हैं जो इसे देखने लायक बनाते हैं. लेकिन आम दर्शकों के लिए यह थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HIT का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

HIT 3 Trailer OUT: नेचुरल स्टार नानी की मचअवेटेड फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' (हिट 3) 1 मई को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. शैलेश कोलानू के डायरेक्शन में इस फिल्म का ट्रेलर आज जारी किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त पिछली दो फिल्मों के कम्पैरिजन में ज्यादा डार्क और फास्ट होने का वादा करती है क्योंकि यह अपराध और रहस्य की दुनिया में एक झलक दिखाती है. हिट 3 का ट्रेलर लॉन्च वाइजैग के संगम थिएटर में हुआ. फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं साथ ही कोमली प्रसाद भी अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म में आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी हैं. 

मिकी जे मीटर के संगीत के साथ हिट को वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. हिट 3 की शुरुआत नानी के अर्जुन सरकार के इस दावे से होती है कि अपराधियों को सुधार केंद्र के अंदर रहना चाहिए. कहानी जल्द ही खून-खराबे और हिंसा से भरी एक धुंधली और क्रूर कहानी में बदल जाती है. एक सीन में नानी को किसी का हाथ काटते हुए भी दिखाया गया है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में वे सभी एलिमेंट्स हैं जो इसे देखने लायक बनाते हैं. लेकिन आम दर्शकों के लिए यह थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अर्जुन सरकार पर आधारित है, जो विशाखापत्तनम में HIT टीम के साथ एक SP हैं, जिन्हें जम्मू और कश्मीर में एक हाई प्रायौरिटी वाला मामला सौंपा गया है. अर्जुन को कई क्रूर हत्याओं के पीछे सीरियल किलर के एक समूह को ट्रैक करने का काम सौंपा गया है.

Advertisement

इस बीच रिपोर्ट यह भी बताती है कि फिल्म की रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही सेंसर स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें नानी खुद मौजूद थे. टीम ने फिल्म के साथ सावधानी से आगे बढ़ने का फैसला किया है और अगर सेंसर बोर्ड कोई बदलाव या आपत्ति सुझाता है तो वे HIT 3 को फिर से एडिट करने के लिए तैयार हैं. सेंसर बोर्ड ने अभी तक अपने फैसले पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Malda के Refugee Camp में रह रहे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों का हाल जानिए