HIT 3 Box Office Collection Day 3: 65 करोड़ की एक्शन मूवी ने तीन दिन मे ही की बजट से ज्यादा की कमाई, ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी

HIT 3 Box Office Collection Day 3: साउथ के इस एक्शन स्टार की मूवी ने उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने तीन दिन में ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HIT 3 Box Office Collection Day 3: जानें हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

HIT 3 Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार नानी की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले तीन दिन में शानदार कलेक्शन किया है, जिसने ट्रेड एनालिस्ट्स को भी हैरान कर दिया है. शैलेष कोलानू निर्देशित यह फिल्म 'हिट' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है और नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. इस तरह नानी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह नेचुरल स्टार होने के साथ ही एक्शन स्टार भी बन सकते हैं.

हिट 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नानी की फिल्म हिट 3 ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पहले दिन का ये कलेक्शन कमाल का था और नानी के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. नानी की हिट 3 को मई दिवस की छुट्टी का फायदा मिला था. इस तरह नानी का सिक्का चल निकला है.

हिट 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
दूसरे दिन यानी (2 मई) को हिट 3 के बिजनेस में लगभग 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वॉल पोस्टर सिनेमा के मुताबिक फिल्म ने दो दिन में लगभग 62 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म अपने बजट को निकालने से सिर्फ तीन करोड़ की दूरी पर है. हिट 3 का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Advertisement

हिट 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 प्रेडिक्शन
तीसरे दिन (3 मई) के लिए शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने वीकेंड के चलते बेहतर प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि ‘हिट 3' तीन दिन में वर्ल्डवाइड लगभग 80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. सूर्या की 'रेट्रो' और अजय देवगन की 'रेड 2' से कड़ी टक्कर के बावजूद, नानी की फिल्म मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET की परीक्षा से ठीक पहले छात्रा ने किया सुसाइड | BREAKING NEWS