Hit 3 Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार नानी ने लेटेस्ट फिल्म हिट द थर्ड केस बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म करती हुई नजर आ रही है. 1 मई को सिनेमाघरों में रेड 2, रेट्रो, थंडरबोल्ट्स, टूरिस्ट फैमिली और द भूतनी रिलीज हुई है. इन 6 फिल्मों के बावजूद नानी की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन हासिल किया है. पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइज की तीसरी इंस्टॉलमेंट ने ना सिर्फ दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाई है. बल्कि नानी की परफॉर्मेंस को भी फैंस की तारीफें दिलवाई हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 60 करोड़ के बजट में बनी हिट 3 ने 18 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 25 करोड़ तक पहुंचा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नानी की इससे पहले हाय नाना, सारीपोधा शनिवारम और अमारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल कर चुकी है.
बता दें, हिट 3 ने हिट: द सेकंड केस से भी बेहतर परफॉर्म किया है, जिसने पहले दिन 6.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं इंटरनेशनल लेवल पर भी फिल्म ने इफेक्ट डाला है. संयुक्त राज्य अमेरिका में, फिल्म ने प्रीमियर शो के जरिए $415,000 से अधिक की कमाई की, जिससे यह 2025 के लिए अमेरिका में दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु ओपनर बन गई, जो केवल राम चरण अभिनीत गेम चेंजर से पीछे है.
गौरतलब है कि रेड 2 और रेट्रो ने भी बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ के आसपास की ही कमाई हासिल की है. जबकि द भूतनी का कलेक्शन कम देखने को मिला है