साउथ बॉलीवुड फिल्में नहीं देखता... सलमान खान के इस कमेंट पर आया साउथ के इस एक्टर का रिएक्शन, बोले- बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए

सलमान खान खान ने कहा था कि उनकी फिल्में इसलिए अच्छा करती हैं क्योंकि हम देखने जाते हैं. इस पर हिट 3 एक्टर नानी का रिएक्शन सामने आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के कमेंट पर बोले नानी
नई दिल्ली:

आमरण जैसी फिल्में देकर छाए साउथ सुपरस्टार नानी की हिट 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसके प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच उन्होंने सलमान खान के साउथ के दर्शकों के बॉलीवुड फिल्में ना देखने के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पिछले महीने कहा था कि साउथ की ऑडियंस हिंदी फिल्में देखने सिनेमाघर नही जाते. जबकि, हिंदी इंडस्ट्री ने उनकी फिल्मों को अपनाया है. इसी पर अब नानी ने रिएक्शन दिया है. 

उन्होंने कहा, वो (हिंदी) ओरिजनल हैं. ये (साउथ) बाद में आया. ये साउथ का जो प्यार मिल रहा है वो हाल ही का है. मगर जो बॉलीवुड का प्यार मिलता है साउथ में वो दशकों से है. वहा हर एक आदमी को आप पूछेंगे आपकी फेवरेट हिंदी फिल्म कौनसी हैं तो वो उनकी अमिताभ बच्चन के साथ बचपन की यादें होंगी. वह ढेर सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. तो हम फिल्में (हिंदी) देखते हैं. कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है हैदराबाद और अन्य साउथ राज्य में ब्लॉकबस्टर थीं. अब हर कोई साउथ की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा ने हमेशा पूरे देश में अपना दबदबा बनाए रखा है." 

आगे उन्होंने कहा, नहीं वहा नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए. 100 प्रतिशत चलती है. वे देश भर में देखे बिना सुपरस्टार कैसे बन गए? वे निश्चित रूप से 100% काम करते हैं, और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं. हम सभी ने सलमान की बहुत सारी फ़िल्में देखी हैं. हम आपके हैं कौन जैसी फ़िल्में वहां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं. दीदी तेरा देवर दीवाना और अन्य गाने - हम अपनी शादी में उन्हें बजाया करते थे."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान ने कहा था, "जब मेरी फिल्म वहां रिलीज होती है, तो उसे नंबर नहीं मिलते क्योंकि उनके फैंस की संख्या बहुत ज़्यादा है. मैं सड़क पर चलता हूं और वे कहते हैं, 'भाई, भाई', लेकिन वे सिनेमाघरों में नहीं जाते. जिस तरह से हमने उन्हें यहां स्वीकार किया है, वैसा वहां नहीं हुआ. उनकी फिल्में इसलिए अच्छा परफॉर्म करती हैं क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं - जैसे कि रजनीकांत सर, चिरंजीवी गारू, सूर्या या राम चरण की फिल्में. लेकिन उनके फैंस हमारी फिल्में देखने नहीं जाते."

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon