Hindustani Nirahua 4 First Poster: आ गई निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की पहली झलक, निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच आई ये विदेशी मेम

Hindustani Nirahua 4 First Poster: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की पहली झलक रिलीज हो गई है. इस बार देखा जा सकता है कि निरहुआ और आम्रपाली के बीच विदेशी मेम ने दस्तक दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hindustani Nirahua 4 First Poster: निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की पहली झलक
नई दिल्ली:

Hindustani Nirahua 4 First Poster: भोजपुरी फिल्मों में सुपरस्टार कहलाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की पहली झलक सामने आ गई है. इस फिल्म के पहले तीन पार्ट डिजिटल पर काफी सफल रहे हैं और लोगों ने इन सभी पार्ट को काफी पसंद भी किया है. प्रवेश लाल यादव की इस फिल्म के चौथे पार्ट की पहली झलक आते ही फैन्स खुश हो गए. निरहुआ के भाई और फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक शेयर की है. इसमें  निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच विदेशी मेम आ गई है.

भोजपुरी फिल्म  निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है. पहले लुक को देखकर कहानी का अंदाजा हो रहा है कि इस बार निरहुआ हिंदुस्तानी विदेश जाकर भारत के लिए झंडे गाड़ेगा और यहीं उसकी प्रेम कहानी रफ्तार पकडे़गी. निरहुआ हिंदुस्तानी के बारे में कहें तो इसके सभी पार्ट भोजपुरी सिनेमा में जमकर पसंद किए गए हैं और इस सीरीज की वजह से दिनेश लाल यादव के करियर को बहुत बड़ा सपोर्ट मिला है. निरहुआ हिंदुस्तानी का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था. इसके बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 2 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ साथ ओटीटी पर भी जमकर चली थी. निरहुआ और आम्रपाली की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को 340 मिलियन व्यूज मिले थे जो किसी भी भोजपुरी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा हैं.

निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने 2018 में निरहुआ हिंदुस्तानी 3 बनाई और ये भी खूब चली. इसे मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में निरहुआ ऐसा युवक बनते हैं जो मुंबई आकर अपने लिए दुल्हन तलाशता है. वहां उसे एक एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है लेकिन दूसरी तरफ किसी मजबूरी के चलते उसे एक लड़की चंपा से शादी करनी पड़ती है. इसके बाद दो दो हीरोइनों के बीच निरहुआ की क्या हालत होती है, ये फिल्म में देखना काफी दिलचस्प है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा पर हुए हमले को लेकर पूर्व CM आतिशी ने किसको बताया जिम्मेदार?