हिंदू पिता, मुस्लिम मां… 3 साल की उम्र में बिखर गया बचपन, अब है बॉलीवुड का बादशाह, इस बच्चे को पहचाना क्या?

इस एक्टर ने माता-पिता के एक्टर होते हुए भी बॉलीवुड में 100 बार रिजेक्शन झेला है. बावजूद इसके यह एक्टर आज अपने फैंस के दिलों पर राज करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बार-बार रिजेक्शन लेकिन फिर एक फिल्म ने बना दिया सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जो अपने हैंडसम और चॉकलेटी लुक के लिए मशहूर हैं. इसमें से एक एक्टर ऐसा भी है, जो अपनी चॉकलेटी पर्सनैलिटी के चलते आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करता है. विरासत में एक्टिंग घराना मिलने के बाद भी इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया है. फिल्म करियर के दौरान इसने कई फ्लॉप फिल्में दी, तो कई हिट फिल्में भी इसके खाते में हैं. इस एक्टर ने माता-पिता के एक्टर होते हुए भी बॉलीवुड में 100 बार रिजेक्शन झेला है. बावजूद इसके यह एक्टर आज अपने फैंस के दिलों पर राज करता है.

कौन है ये स्टार?

ताल और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में बैक स्टेज पर नाचने और कई विज्ञापनों के बाद शाहिद कपूर को साल 2003 में बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला था. फिल्म का नाम था इश्क विश्क, जिसमें उनके साथ फिल्म विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव थीं. यह फिल्म भले ही ज्यादा ना चली हो, लेकिन शाहिद कपूर जरूर लोगों की नजर में आ गये थे. इसके बाद शाहिद ने बैक-टू-बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिसमें फिदा, दीवाने हुए पागल और वाह! लाइफ हो तो ऐसी शामिल हैं. शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर एक शानदार फिल्म अभिनेता हैं और उनकी मुस्लिम मां नीलिमा भी शानदार एक्ट्रेस हैं. पंकज और नीलिमा का साल 1986 में ही तलाक हो गया था. शाहिद कपूर महज 3 साल के थे जब उनके पेरेंट्स अलग हो गये थे. शाहिद के दिल में आज भी अपने अलग हुए पेरेंट्स के लिए बराबर का प्यार है.  

इस फिल्म से चमकी किस्मत

बता दें, साल 2006 में फैमिली फिल्मों के बादशाह सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म विवाह में शाहिद कपूर और अमृता राव को कास्ट किया था. शाहिद कपूर के करियर की यह पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद शाहिद कपूर ने इम्तियाज अली की रोमांटिक ड्रामा फिल्म जब वी मेट से सुपरस्टार का टैग हासिल कर लिया था. यह फिल्म शाहिद कपूर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इस फिल्म के बाद उन्हें रोमांटिक एक्टर के नाम से भी जाना जाने लगा था. शाहिद कपूर की हिट फिल्मों में कबीर सिंह, कमीने, उड़ता पंजाब और हैदर भी शामिल हैं. शाहिद कपूर आज शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं. शाहिद की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Washington DC: 'Free Palestine...' Israeli Embassy के कर्मचारियों के हत्यारे ने क्या खुलासे किए?