हिंदी फिल्मों के इस सीरियल किसर को मिली थी पहली ही फिल्म से निकाल दिए जाने की धमकी, क्यों दिया गया था ऐसा अल्टिमेटम?

एक्टर इमरान हाशमी ने बताया कि उनके परिवार को शुरू में उनके एक्टिंग टैलेंट पर यकीन नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरान हाशमी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से डेब्यू किया था. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में हाशमी ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती एक्सपीरियंस शेयर किए. पॉपुलर फिल्म मेकर महेश और मुकेश भट्ट से जुड़े होने के बावजूद हाशमी को कहा गया था कि अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही तो उन्हें फिल्म से हटा दिया जाएगा. उन्होंने याद किया कि महेश भट्ट ने उनसे कहा था, "अगर आप पहले शॉट में और फिर उसके बाद के सीन में अच्छे साबित नहीं हुआ तो हम आपको इस फिल्म से बाहर निकाल देंगे."

इमरान बताते हैं कि कैसे उन्हें अच्छा परफॉर्म करने या फिर एक्टिंग भूल जाने की चेतावनी देकर उनके अंदर डर पैदा किया गया था. "वह बिल्कुल क्लियर थे. उन्होंने कहा कि अगर दर्शक आपको सपोर्ट नहीं करते हैं, अगर आप एक अच्छे एक्टर नहीं हैं तो हम आप पर अपना पैसा नहीं लगा सकते क्योंकि हम यहां चैरिटी के लिए नहीं हैं. उन्होंने कहा, "हम शायद एक ही परिवार का हिस्सा हैं लेकिन हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि यह एक बिजनेस है."

एक्टर ने यह भी बताया कि उनके परिवार को शुरू में उनके एक्टिंग टैलेंट पर यकीन नहीं था. हाशमी ने तब से विशेष फिल्म्स के साथ कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है. इनमें 'मर्डर', 'कलयुग' और 'जन्नत' शामिल हैं. वह फिलहाल अपने आने वाले वेब शो, 'शोटाइम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 8 मार्च से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP New Excise Policy: ठेकों के E-Lottery System से लेकर Composite Shops तक! यूपी में क्या-क्या बदला?