हिना खान ने शाहीर शेख के साथ शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, केमिस्ट्री देख फैन्स बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

‘बारिश बन जाना’ गाने के बाद हिना और शाहीर की जोड़ी फैन्स की फेवरेट हो गई है. ऐसे में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और शाहीर शेख की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिना खान ने शाहीर के साथ शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री हिना खान को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है. उनके फोटो और वीडियोज को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं. वहीं इसके साथ ही लोग हिना खान और शाहीर शेख की जोड़ी पर भी जमकर प्यार बरसाते हैं. ‘बारिश बन जाना' गाने के बाद हिना और शाहीर की जोड़ी फैन्स की फेवरेट हो गई है. ऐसे में हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और शाहीर शेख की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं.

हिना ने शेयर कीं शाहीर के साथ रोमांटिक तस्वीरें

इन तस्वीरों में हिना और शाहीर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को क्रिसमस विश किया है. तस्वीरों में शाहीर और हिना एक-दूसरे को बड़े ही प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं. जहां हिना लेमन येलो टॉप, जींस और खुले बालों में बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं, वहीं शाहीर भी शर्ट और पैंट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, ‘#ShaHina ???? Merry Christmas ???? #FriendsForever #MohabbatHai'. तस्वीर को देखने के बाद लोग इस पोस्ट पर ‘जोड़ी हो तो ऐसी' कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में हिना और शाहीर का गाना ‘मोहब्बत है' रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. एक बार फिर से इस गाने के जरिए हिना और शाहीर की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले दोनों को बारिश बन जाना गाने में देखा गया था. इस गाने ने हाल ही में यू- ट्यूब पर अपने 400 मिलियन व्यूज पूरे किए हैं.

ये भी देखें: RRR की टीम ने खोले राज, जानें कौन होता है ट्रोल से अपसेट तो राजामौली को क्यों पसंद है पढ़ना

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: आवारा कुत्तों पर हंगामा है बरपा! | Kachehri With Shubhankar Mishra