हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर ने 'खींच मेरी फोटो' पर दिखाया नया अंदाज, वायरल हुआ Video

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और उनकी पत्नी सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) ने 'खींच मेरी फोटो' (Kheech Meri Photo) पर यह वीडियो बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वो नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरें या वीडियो फैन्स के बीच शेयर कर रहे हैं. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) संग 'खींच मेरी फोटो' (Kheech Meri Photo) पर झूमकर डांस कर रहे हैं. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Video) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उनके अंदाज को पसंद भी किया जा रहा है.

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) 'खींच मेरी फोटो' (Kheech Meri Photo) सॉन्ग पर झूमकर अलग-अलग पोज में फोटो क्लिक कर रही हैं. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और फैन्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) ने साल 2018 में शादी की थी. हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इससे इतर उन्होंने साल 2007 में 'आपका सुरूर' फिल्म से डेब्यू किया है. हिमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर 'आशिक बनाया आपने' के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिला था. इसके साथ उन्होंने आईफा और जी सिने जैसे अवॉर्ड भी अपने नाम किये हैं. आखिरी बार हिमेश रेशमिया हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आए थे. इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान ने मुख्य भूमिका अदा की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ