बिग बी से ज्यादा फीस लेने वाला ये हीरो, बॉलीवुड में हुआ महाफ्लॉप, फिर भी बनाई 1650 करोड़ की नेट वर्थ, घर में सभी सुपरस्टार

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा दौर था जब अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री पर राज करते थे. एक के बाद एक हिट फिल्मों के दम पर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के टॉप एक्टर बन चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ को टक्कर देता है ये सितारा
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा दौर था जब अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री पर राज करते थे. एक के बाद एक हिट फिल्मों के दम पर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के टॉप एक्टर बन चुके थे. उसी समय चिरंजीवी ने एंट्री ली और बॉलीवुड फिल्म 'प्रतिबंध' से हिंदी फिल्म जगत में अपने सफर की शुरुआत  की. हालांकि, बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. वहीं साउथ इंडस्ट्री के दर्शकों ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया और देखते ही देखते वह साउथ सिनेमा के बेताज बादशाह बन गए. बॉलीवुड में अमिताभ का जितना नाम था चिरंजीवी साउथ के उतने ही बड़े स्टार के तौर पर उभरे.

तीनों बॉलीवुड फिल्म रही फ्लॉप

साउथ में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद चिरंजीवी ने बॉलीवुड का रुख किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेगास्टार चिरंजीवी ने उस वक्त अमिताभ से भी ज्यादा फीस लेकर फिल्म साइन की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई. दावा किया जाता है कि जब अमिताभ बच्चन की फीस करीब 1 करोड़ थी जबकि चिरंजीवी ने बॉलीवुड मूवी में काम करने के लिए 1.25 करोड़ रुपये की फीस वसूली थी. हालांकि, एक के बाद एक, चिरंजीवी की तीनों बॉलीवुड फिल्में 'प्रतिबंध', 'आज का गुंडाराज' और 'द जेंटलमैन' फ्लॉप हो गई. बॉलीवुड फैंस पर साउथ सुपरस्टार का जादू नहीं चला. हालांकि, साउथ में उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग, डांस और एक्शन के लिए बेशुमार प्रसिद्धि मिली.

साउथ इंडस्ट्री के बेताज बादशाह

बॉलीवुड में फ्लॉप साबित होने वाले एक्टर चिरंजीवी का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. जबरदस्त एक्टिंग और दमदार स्टाइल ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था. करीब 90 के दशक में चिरंजीवी ने 14 सुपरहिट फिल्में दी थी. साउथ सुपरस्टार ने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए उन्होंने दस फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं. एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बराबर माना जाने लगा. मौजूदा दौर में वह सैकड़ों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिरंजीवी की नेटवर्थ करीब 1650 करोड़ है.


 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Magh Mela में हंगामा! शंकराचार्य-पुलिस आमने सामने, बवाल!