1975 में इन 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका, इस फिल्म ने शोले से भी ज्यादा कमाया था प्रॉफिट

Highest Grossing Indian movies of 1975: 1975 सिनेमा के इतिहास का वो साल है जिस साल एक दो नहीं दस ऐसी यादगार फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और दर्शकों का खूब दिल भी जीता है. पेश है लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Highest Grossing Indian movies of 1975: शोले से जय संतोषी मां तक, 1975 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
नई दिल्ली:

Highest Grossing Indian movies of 1975: बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं. कुछ चलती हैं कुछ फ्लॉप हो जाती हैं. कुछ फिल्म ऐसी होती हैं जो कमाई के मामले में लाजवाब साबित होती हैं. और, सालों साल तक अपनी कामयाबी और पॉपुलेरिटी के लिए याद की जाती हैं. ऐसी फिल्मों की वजह से कुछ साल भी इतने खास बन जाते हैं जो कभी भुलाए नहीं जा सकते. जैसे साल 1975. सिनेमा के इतिहास में ये वो साल था. जब एक से बढ़ कर एक मूवीज रिलीज हुईं. और, कमाई में भी लाजवाब साबित हुईं. आईएमडीबी ने साल 1975 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट शेयर की है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन कौन सी मूवीज थीं, जिन्होंने अपनी कमाई से बॉलीवुड के लिए इस साल को यादगार बना दिया.

1975 की सर्वाधिक कमाई करने वाली 10 फिल्में

शोले

इस मूवी का नाम ही काफी है. फैन्स को ये याद दिलाने के लिए कि मूवी का असल क्रेज क्या होता है. साल 1975 में रिलीज हुई शोले की कहानी वैसे तो याद दिलाने की जरूरत नहीं फिर भी बता दें कि ये कहानी है डाकू गब्बर सिंह. उससे टकराने वाले जय और वीरू की और ठाकुर की. जो उसे मिटाने की कसम खाता है. इस फिल्म का बजट था 3 करोड़ रु. और फिल्म ने कमाए 30 करोड़. लागत से दस गुना कमाकर मूवी ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर बन गई.

जय संतोषी मां

साल 1975 में रिलीज हुई ये ऐसी धार्मिक मूवी थी कि जिसकी शुरुआती पॉपुलेरिटी शोले पर भी भारी पड़ गई थी. फिल्म की कहानी सत्यवती नाम की ऐसी महिला की थी जो मां संतोषी की बड़ी भक्त थी. नारद मुनी उसकी भक्ति का अलग अलग तरह से इम्तिहान लेते हैं. और, वो हर इम्तिहान में पास हो जाती है. 55 लाख में बनी इस फिल्म ने उस दौर में 10 करोड़ रु. कमाए और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी.

Advertisement

संन्यासी

मनोज कुमार और हेमा मालिनी की ये फिल्म राम नाम के लड़के की है. जो अपनी विधवा मां के साथ रहता है. दोनों के बीच कुछ फैमिली इश्यूज सामने आते हैं जो बाद में नफरत का रूप ले लेते हैं. ये फिल्म बनी थी 1.2 करोड़ में और कमाए 9 करोड़ रु. इस कमाई ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी बना दिया था.

Advertisement

दीवार

अमिताभ बच्चन के चाहने वाले इस फिल्म को कैसे भूल सकते हैं. एक भाई अंडरवर्ल्ड डॉन और एक पुलिस वाला. दो भाइयों की इस कहानी के डायलॉग यादगार  हैं. फिल्म की लागत थी 1.3 करोड़ और फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

प्रतिज्ञा

धर्मेंद्र हेमा मालिनी की ये फिल्म एक ऐसे ट्रक ड्राइवर की कहानी है जो अपने पेरेंट्स की मौत का बदला लेना चाहता है. वो इसमें कैसे और कितना कामयाब होता है. यही फिल्म की कहानी है. 1.4 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

धर्मात्मा

प्रेमनाथ, फिरोज खान और हेमा मालिनी की ये यादगार मूवी है. ये फिल्म ऐसे धर्मात्मा की कहानी है. जो धर्म कर्म की आड़ में दूसरे गौरखधंधे करता है. फिल्म की लागत थी 1.1 करोड़, उस दौर में फिल्म ने कमाए थे 5 करोड़ रुपये.

खेल खेल में

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की ये मजेदार रोमांटिक मूवी है. जिसमें थोड़ा थ्रिल भी है. एक जूलर से प्रैंक करने वाला हीरो बाद में खुद को एक मर्डर में फंसा पाता है. इस मजेदार फिल्म को बनाने में लगे थे 1 करोड़ रुपये जबकि फिल्म की कमाई थी. 4.5 करोड़ रुपये.

वॉरंट

देव आनंद, जीनत अमान और प्राण की ये मूवी जेल के कैदियों के आसपास से शुरू होती और फिर कई ट्विस्ट और टर्न्स लेती है. इस फिल्म को बनाने में लगे थे 1.3 करोड़ रु. और फिल्म ने कमाए थे 4 करोड़ रु. इस कमाई ने फिल्म को हिट का दर्जा दिलवाया था.

रफूचक्कर

इस फिल्म में ऋषि कपूर एक मर्डर से बचने के लिए लड़की बनते हैं. उनके साथ उनके दोस्त को भी यही रूप धरना पड़ता है. क्या वो इस तरह से असल कातिल तक पहुंच पाते हैं. इस दिलचस्प मूवी को बनाने में लगे थे 1 करोड़ और कमाई की थी 3.5 करोड़ रुपये की

चोरी मेरा काम

अशोक कुमार, शशि कपूर और जीनत अमान की ये फिल्म चोर और पुलिस की चेज की मजेदार कहानी है. मजेदार बात ये है कि कॉन मैन ही पुलिस अफसर का बेटा निकलता है. इस फिल्म को बनाने में लगे थे 1 करोड़ रु. फिल्म ने 3.4 करोड़ रु. की कमाई की थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Rajasthan Visit: 22 तारीख के हमले का जवाब हमने 22 मिनट में उन्हें तबाह करके दिया: पीएम मोदी