2023 की पहली छमाही के आए नतीजे, इन बॉलीवुड फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, दर्शकों ने जमकर बरसाया पैसा

साल 2023 भी बॉलीवुड के लिए बहुत शानदार नहीं रहा है. कुछेक फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर सकी हैं, जबकि अधिकतर फ्लॉप और कुछ एवरेज ही रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
नई दिल्ली:

साल 2023 की पहली छमाही के अब तक के नतीजे आ चुके हैं. फिल्म को लेकर आए आंकड़े बहुत हौसले बढ़ाने वाले नहीं है. शाहरुख खान की पठान और द केरल स्टोरी को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे सका है. आदिपुरुष जैसी बिग बजट फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हांफती नजर आ रही है. इस तरह 2023 के छह महीनों पर एक नजर डालें तो कुछ फिल्म सांमने आती हैं जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है लेकिन इसमें दो ही फिल्में ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल करने में कामयाब रहती हैं. हालांकि भोला, शहजादा और किसी का भाईजान बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद कोई रंग नहीं जमा सकीं. आइए जानते हैं इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारें में.

1. पठान

सबसे ज्यादा कमाई वाली इस साल की पहली फिल्म है शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की 'पठान' है. पठान ने टिकट खिड़की पर कमाई का सारा रिकॉर्ड की अपने नाम कर डाला है. फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में की है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया.

2. द केरल स्टोरी

कमाई के मामले में इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म 'द केरल स्टोरी' है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. इसको लेकर भी खूब विवाद हुआ. इस फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. फिल्म का बजट लगभग 15-20 करोड़ रुपये बताया जाता है.

Advertisement

3. तू झूठी मैं मक्कार

इस लिस्ट में अगला नाम रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' है. फिल्म दर्शकों को पसंद आई और उन्होंने इसके खाते में खूब पैसे डाल दिए. 70 करोड़ रुपये की फिल्म ने 145 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Advertisement

4. जरा हटके जरा बचके

विक्की कौशल और सारा अली खान की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को फिल्म देखने को मजबूर किया. फिल्म को खूब पसंद भी किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का जादू देखने को मिला है और उसने 76 करोड़ की कमाई की है और बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
शांति का प्रतीक कबूतर कैसी बीमारियां फैला सकता है? | NDTV Xplainer | Pigeon