Heropanti 2 Box Office Collection Day 4: दर्शकों पर नहीं चला टाइगर की 'हीरोपंती' का जादू', चौथे दिन की सबसे कम कमाई

हीरोपंती 2 से बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है. फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Heropanti 2 Box Office Collection Day 4
नई दिल्ली:

हीरोपंती 2 से बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है. फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखने लायक है. हीरोपंती 2 रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियों में थी. हालांकि अब फिल्म अपने कलेक्शन को लेकर चर्चा में है. साल 2014 में हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन को देखा गया था. इस बार हीरोपंती 2 में टाइगर की जोड़ी तारा सुतारिया के साथ जम रही है. रिलीज होने के पहले ही दिन यानी कि शुक्रवार को जहां फिल्म करीब 7 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी. वहीं दूसरे दिन यानी कि शनिवार को भी यह लगभग 5.50 करोड़ कमाने में सफल रही.

तीसरे दिन यानी कि रविवार को हीरोपंती 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ का बिजनेस किया. बात करें चौथे दिन यानी आज की तो अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 3 से 4 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. टाइगर श्रॉफ को लंबे समय से बड़े पर्दे पर न देखकर उनके फैंस की बेचैनी बढ़ती जा रही थी. आखिरकार टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 जब 2,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई, तो इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है और इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में हैं.

हीरोपंती 2 से वापसी करने वाले टाइगर श्रॉफ भले ही अंतिम बार बागी 3 में दिखे थे, लेकिन अब वे बहुत जल्द बड़े मियां छोटे मियां और गणपत जैसी बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार भी टाइगर श्रॉफ के साथ प्रमुख भूमिका में होंगे और दोनों ने एक टीजर के माध्यम से फिल्म की घोषणा हाल ही में की है. इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. फैन्स टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की फिल्म का अब पलकें बिछा कर इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

इसे भी देखें :बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?