दरिया दिल अर्जुन रेड्डी: साउथ के इस सुपरस्टार ने पूरा किया फैन्स से किया वादा, 100 लोगों को दिए एक-एक लाख रुपये

साउथ के इस एक्टर की पांच साल से कोई फिल्म हिट नहीं हुई थी. लेकिन जैसे ही फिल्म सुपरहिट हुई, एक्टर ने अपनी जेबें खोल दीं.उनकी फिल्म खुशी के हिट होते ही उन्होंने 100 परिवारों को एक-एक लाख रुपये के चेक बांटे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विजय देवरकोंडा का यह कदम जीत लेगा दिल
नई दिल्ली:

विजय देवरकोंडा ने 'खुशी' को कामयाब बनाने वाले फैन्स के साथ अपनी खुशी साझा की. खुशी की खुशियां बांटने के लिए चुने गए 100 परिवारों को उन्होंने एक-एक लाख रुपये के चेक दिए. चेक पाने वाले परिवारों ने खुशी से विजय को गले लगा लिया. इस मौके पर हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में विजय देवराकोंडा, डायरेक्टर शिवा निर्वाण और प्रोड्यूसर नवीन येरनेनी और के वाई रविशंकर ने हिस्सा लिया. फिल्म निर्माता नवीन यरनेनी ने कहा, 'हमारी फिल्म खुशी 100 करोड़ रुपये से अधिक के कलेक्शन के साथ सुपरहिट हो गई है. इस कामयाबी के लिए हम दर्शकों और प्रशंसकों को धन्यवाद देते हैं. मुझे खुशी है कि विजय ने 100 लोगों की मदद करने की कोशिश, और मुहिम हमारी फिल्म से शुरू की. यह सभी को ऐसे अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला कदम है.' बता दें कि खुशी में विजय देवरकोंडा के साथ समांथा रुथ प्रभु नजर आईं.

विजय देवराकोंडा ने कहा, 'जो दर्शक मुझे इतना प्यार दे रहे हैं, उनके लिए कई अच्छे प्रोग्राम करना चाहता हूं क्योंकि मैंने भी एक बार सोचा था कि अगर कोई हमारी ऐसे ही मदद कर दे तो कितना अच्छा होगा. जब मैं पढ़ाई कर रहा था तो मेरे सभी दोस्त छुट्टियों पर जाते थे, मैं घर पर ही रहता था क्योंकि मैं पैसे मांगकर अपने माता-पिता को परेशान नहीं करना चाहता था. तब मैं सोचता था कि मेरे दोस्त किस तरह छुट्टियों का मजा ले रहे होंगे. मेरे भाई की इंजीनियरिंग की फीस के लिए संघर्ष करते समय अगर ऐसी किसी जरूरत पर कोई कुछ पैसे दे दे तो अच्छा होगा. उन सभी मुसीबतों को पार करके मैंने यह सफर तय किया है. आज आपकी मदद करने में सक्षम होना मेरी अपनी इच्छा है. ये एक लाख रुपये पाकर अगर आपको थोड़ी खुशी महसूस हो, तनाव कम हो तो इससे मुझे संतुष्टि होगी. अगर यह छोटी सी मदद आपके काम आएगी तो मुझे खुशी होगी. मैं अपना प्यार आपके साथ साझा कर रहा हूं. पिछली बार कुछ युवाओं को टूर पर भेजा गया था. इस कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. हम इसे सिर्फ 100 लोगों के लिए ही कर सकते हैं. हर साल मैं दूसरों की मदद करता हूं. जब तक मैं मजबूत हूं, जब तक फिल्में करता रहूंगा, आपका समर्थन करता रहूंगा. आपने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला