हीरो नहीं था फिल्म करने को तैयार, परिवार के कहने पर की फिल्म तो हुई सुपरहिट, बन गई 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म को करने के लिए पहले लीड हीरो तैयार नहीं था. लेकिन परिवार के कहने पर वह तैयार हुआ और फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हीरो नहीं था फिल्म करने को तैयार, परिवार के कहने पर की फिल्म तो हुई सुपरहिट, बन गई 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी
जुदाई फिल्म को 28 साल हुए पूरे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी हिट फिल्म “जुदाई” की 28वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. 1997 में रिलीज हुई, राज कंवर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे यादगार रोमांटिक ड्रामा में से एक है. उर्मिला ने इस अवसर को मनाने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी कृतज्ञता और उस फिल्म के बारे में विचार शेयर किए, जिसने उनके करियर को आकार दिया. एक्ट्रेस ने एक फैन एडिट को रीपोस्ट किया और लिखा, “#जुदाई के 28 साल आपके प्यार के लिए धन्यवाद.” अगले फॉलोअप पोस्ट में, उन्होंने फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर कीं.

सुरिंदर कपूर और बोनी कपूर द्वारा निर्मित जुदाई तेलुगु फिल्म “सुबलग्नम” की रीमेक थी. इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर ने अभिनय किया था. कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल, उपासना सिंह और सईद जाफ़री सहायक भूमिकाओं में हैं. कहानी काजल (श्रीदेवी) के संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक लालची पत्नी है, जो धन के लालच में अपने पति (अनिल कपूर) को दूसरी शादी करने के लिए राजी करती है.

क्या आप जानते हैं कि अनिल कपूर पहले इस फिल्म को करने के लिए राजी नहीं थे. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, मैं फिल्म करने से बार बार मना करता रहा क्योंकि मैं किरदार से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहा था. लेकिन फैमिल और प्रोडक्शन हाउस का दबाव था. दरअसल, घर की प्रोडक्शन कंपनी उस दौर में बुरे हालात से गुजर रही थी क्योंकि इससे पहले रूप की रानी चोरों का राजा फ्लॉप हुई थी, जिसके कारण फाइनेंशिली नुकसान हुआ था. इसलिए मैं फिल्म करने को तैयार हो गया. 

Advertisement

रिलीज़ होने पर शुरूआत में इस फिल्म को इतना प्यार नहीं मिला. लेकिन जैसे जैसे समय बीता यह फ़िल्म एक बड़ी व्यावसायिक सफलता बन गई, जिसने अपने 6.30 करोड़ के बजट के मुकाबले 48.77 करोड़ कमाए, और 1997 की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई.

Advertisement
Topics mentioned in this article