Hero No. 1 का शैतान ‘रिंकू’ अब हो गया है बड़ा और हैंडसम, ताजा Photos देख लोग बोले- ये वही नटखट बच्चा है?

अगर आपको याद हो तो फिल्म में एक छोटा बच्चा भी नजर आया था, जो बहुत शैतान था. उस नटखट बच्चे का नाम ओमकार कपूर है, जो फिल्म में ‘रिंकू’ बना था. फिल्म में रिंकू का रोल निभाने वाले Omkar Kapoor अब काफी बड़े और हैंडसम हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हीरो नंबर 1 का यह बच्चा अब है हैंडसम मैन
नई दिल्ली:

डेविड धवन की फिल्म हीरो नंबर 1 सुपरहिट साबित हुई थी. साल1997 में आई फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर को मुख्य भूमिका में देखा गया था. इसी के साथ Hero No. 1 में परेश रावल, कादर खान, सतीश शाह, शक्ति कपूर, हिमानी शिवपुरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आए थे. अगर आपको याद हो तो फिल्म में एक छोटा बच्चा भी नजर आया था, जो बहुत शैतान था. उस नटखट बच्चे का नाम ओमकार कपूर है, जो फिल्म में ‘रिंकू' बना था. फिल्म में रिंकू का रोल निभाने वाले Omkar Kapoor अब काफी बड़े और हैंडसम हो गए हैं.

जी हां, बहुत कम लोगों को पता होगा कि फिल्म में रिंकू बने Omkar Kapoor आज के समय में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. वह अब काफी हैंडसम और माचो मैन बन गए हैं. ओमकार कपूर की जो लेटेस्ट फोटो सामने आई है, उसमें वे गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी कूल लग रहे हैं. बता दें, ओमकार की ये फोटोज टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की शादी की हैं. हाल ही में मौनी रॉय की शादी हुई है, जिसमें ओमकार कपूर भी पहुंचे थे.

Advertisement

बात करें Omkar Kapoor के करियर की तो उन्हें Hero No. 1 के अलावा बतौर चाइल्ड एक्टर अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म जुदाई में भी खूब पसंद किया गया था. बतौर हीरो ओमकार झूठा कहीं का, प्यार का पंचनामा 2, यू मी और घर और भूत पूर्व में  नजर आ चुके हैं. आने वाले समय में भी उन्हें कई फिल्मों में देखा जाएगा.

Advertisement

ये भी देखें: Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron