हीरो ने बनाया सिक्स पैक एब्स, 120 करोड़ बजट, IMDb पर टॉप रेटिंग, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम

साल 2024 में एक फिल्म ऐसी भी बनी, जिसे लोगों ने पसंद किया और IMDb ने भी शानदार रेटिंग दी, बावजूद इसके यह फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजट से ज्यादा कमाई फिर भी नहीं हुई हिट
नई दिल्ली:

साल 2024 में हिंदी और साउथ सिनेमा से कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें कई हिट हुई और तो कईयों को फ्लॉप का टैग मिला. मौजूदा साल में कई ऐसी भी फिल्में रहीं, जिनका शोर बहुत हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. वहीं, कुछ ऐसी फिल्में थी, जो कम बजट में बनी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका साबित हुईं. साल 2024 में एक फिल्म ऐसी भी बनी, जिसे लोगों ने पसंद किया और IMDb ने भी शानदार रेटिंग दी, बावजूद इसके यह फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

कौन सी है यह फिल्म

दरअसल, मौजूदा साल की 14 जून को एक बायोपिक रिलीज हुई थी, जो देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के संघर्ष और जीत की कहानी थी. इस फिल्म का नाम है 'चंदू चैंपियन', जिसमें कार्तिक आर्यन ने लीड रोल लिया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग और फिजिकल हार्ड वर्क के लिए खूब सराहना मिली थी. इतना ही नहीं क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म के लिए तालियां बजाई थी. सब जगह हिट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में रोल के लिए इसके डायरेक्टर कबीर खान से झूठ बोला था. वहीं, इस झूठ की वजह से कार्तिक आर्यन को डेढ़ साल तक स्विमिंग की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी.

IMDb ने दी इतनी रेटिंग

दरअसल, हालिया इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया था, जब उनसे डायरेक्टर ने पूछा कि उन्हें स्विमिंग आती है, तो इस पर कार्तिक ने हां कर दिया था, इसके बाद कार्तिक को स्विमिंग सीखने में डेढ़ साल का समय लगा. दरअसल, कार्तिक का स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने डेढ़ मिनट के झूठ के लिए डेढ़ साल तक पानी के अंदर मेहनत की. बता दें, चंदू चैंपियन का बजट 120 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 88.73  करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म के कंटेंट को देखते हुए IMDb ने इस 7.8 रेटिंग दी थी.


 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Action में दिल्ली सरकार, सड़क और साफ-सफाई का जाना हाल | NDTV India