फैशन क्वीन हैं Esha Gupta, मॉडर्न ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में भी जीत लेती हैं दिल

जब बात फैशन गेम की आती है तो ईशा गुप्ता किन्हीं भी मायनों में पीछे नहीं हैं. उनकी कमाल की फैशन सेंस देखी जा सकती है. आइए देखते हैं उनके ट्रेडिशन लुक.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ईशा गुप्ता के 5 ट्रेडिशनल लुक जो जीत लेंगे दिल
नई दिल्ली:

जब बात फैशन गेम की आती है तो ईशा गुप्ता किन्हीं भी मायनों में पीछे नहीं हैं. उनकी कमाल की फैशन सेंस देखी जा सकती है. फिर वह चाहे मॉडर्न ड्रेसेस हो या फिर ट्रेडिसनल. बॉलीवुड एक्ट्रेस बेहद आसानी से किसी भी स्टाइल को कैरी कर सकती है. बेशक ईशा गुप्ता के मॉडर्न अंदाज की खूब चर्चा होती है, लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी वह कमाल की खूबसूरत लगती हैं. 'राज 3', 'जन्नत 2' और 'रुस्तम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ईशा गुप्ता के ट्रेडिशन लुक पर डालते हैं एक नजर...

नीले का जादू
नीले रंग के लहंगे में ईशा गुप्ता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैशन आइकन ने अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने के लिए अपने दुपट्टे को श्रग स्टाइल में ड्रेप किया. अपनी ड्रेस पर हुए काम को दिखाने के लिए उन्होंने सिंपल जूलरी को चुना.

Advertisement
Advertisement

बनारस का रंग
ईशा गुप्ता ने हैवी वर्क वाली स्कर्ट और खूबसूरत दुपट्टे के साथ बनारसी कुर्ता चुना. ईशा गुप्ता ने अपने बालों को बन में बांध लिया. लुक को और निखारने के लिए उन्होंने डैंगलिंग ईयररिंग्स पहने हैं.

Advertisement
Advertisement

ब्लॉकिंग का कमाल
ईशा गुप्ता ने अपने पीले और वाइन रंग के लहंगे से कलर ब्लॉकिंग के खेल में महारत हासिल की. इस बेहतरीन पीस में लुक एकदम रॉयल लग रहा है. 

ट्विस्ट के साथ साड़ी
अल्टीमेट फैशन क्वीन ने रफल डिटेव्स वाली साड़ी पहनी है. ईशा गुप्ता ने मॉडर्न टच देने के लिए इसके साथ एक बेल्ट को भी शामिल किया. ब्लाउज की बैलून स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन ने दिल जीता. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?