कैटरीना कैफ की वो 5 फिल्में जो उन्हें बनाती हैं बॉलीवुड की क्वीन, तीसरे नंबर वाली में तो जमकर की थी राजनीति

कैटरीना कैफ ने 2003 में बूम फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उस समय उनकी उम्र 20 साल थी. लेकिन अब दो दशक बाद वह एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कैटरीना कैफ की टॉप 5 फिल्में
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2003 में बूम से करियर की शुरुआत की थी. वह उन कुछेक एक्ट्रेसेस में हैं जिन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. कैटरीना कैफ की शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें नमस्ते लंदन, पार्टनर, रेस, एक था टाइगर, धूम 3 जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. कैटरीना कैफ जल्द ही मनीष शर्मा की एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' में जोया के किरदार नजर आएंगे. कैटरीना कैफ का 16 जुलाई को जन्मदिन है और वह 40 साल की हो जाएंगी. कैटरीना कैफ के करियर की पहली हिट फिल्म की बात करें तो यह सलमान खान के साथ आई ‘मैंने प्यार क्यों किया (2005)' थी. आइए एक नजर डालते हैं उनकी शानदार फिल्मों पर.

कैटरीना कैफ की आईएमडीबी के मुताबिक टॉप 5 फिल्में:

1. जिंदगी मिलेगी ना दोबारा: मल्टी स्टारर फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)' में ऋतिक रोशन के अपॉजिट थीं. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसे आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है. 

2. सरकार: कैटरीना कैफ की यह पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. इसे आईएमडीबी पर 7.6 की रेटिंग मिली है. 

Advertisement

3. राजनीति: ‘राजनीति (2010)' एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी थी, जिसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया था.  इसे आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली है. 

Advertisement

4. नमस्ते लंदन: यह कैटरीना कैफ के करियर की हिट फिल्म थी. ‘नमस्ते लंदन (2007)' में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. इसे आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग मिली है. 

Advertisement

5. वेलकम: साल 2007 में कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ एक और हिट फिल्म दी थी और यह वेलकम मूवी है. इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया. इसे आईएमडीबी पर 7.0 की रेटिंग मिली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?