हेरा फेरी के देवीप्रसाद की पोती रिंकू हो गई है बड़ी, 34 साल की एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप

Hera Pheri Child Actress Ann Alexia Anra Latest Pics: साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ऐन अब 34 साल की हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेरा फेरी एक्ट्रेस ऐन अब 34 साल की हो गई हैं.
नई दिल्ली:

Hera Pheri Child Actress Ann Alexia Anra Latest Pics: साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी फैंस के बीच खासा चर्चा में रहती है. वहीं इन दिनों तो हेरा फेरी 3 की भी चर्चा जोरों पर है, जिसकी शूटिंग शुरु हो गई है. लेकिन क्या आपको 24 साल पहले आई हेरा फेरी में देवी प्रसाद की पोती याद है, जिसके अपहरण के कारण फिल्म में राजू, श्याम और बाबू भैया की जिंदगी में उथल पुथल मच गई थी. हालांकि अंत में तीनों के हाथ पैसा भी आया था. जी हां हम बाद कर रहे हैं छोटी बच्ची रिंकू की, जिसका किरदार एक्ट्रेस एन्न एलेक्सिया अनरा ने निभाया था. 

एन्न एलेक्सिया अनरा 24 साल की हो गई हैं और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. आज वह  34 वर्षीय उद्यमी हैं. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, "उद्यमी, पूर्व एक्ट्रेस और पर्यावरण सलाहकार" कहा गया है. हेरा फेरी के अलावा, उन्होंने अव्वई शनमुगी (1996) में भी एक्टिंग की, जिसका चाची 420 के रूप में हिंदी रीमेक बना था. 

Advertisement

हेरा फेरी के लिए शूटिंग के समय के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं फिल्म में केवल 15 मिनट के लिए थी लेकिन मैं बहुत लंबे समय तक मुंबई में थी. शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें मेरा बॉडी डबल बनाना था, जिसके लिए मैं साबू सिरिल से मिली थी. शूटिंग में बहुत मजा आता था. अक्षय कुमार मुझ पर, मेरी मां आदि पर बहुत मज़ाक करते थे.

Advertisement
Advertisement

परेश रावल को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, “हालांकि, परेश रावल ने मुझ पर चिल्लाया था. मैं कैमरे के पास गई. मैं आमतौर पर सेट पर झगड़ालू नहीं होती क्योंकि मैंने सैकड़ों विज्ञापन किए हैं. इसलिए मैं काफी अनुशासित थी. चूंकि हेरा फेरी के सेट पर हर कोई बेवकूफी कर रहा था, मुझे लगता है कि मैं कैमरे के चारों ओर भागी और वह मुझ पर सचमुच गुस्सा हो गए. वह मुझ पर चिल्लाए और सेट पर कभी किसी ने मुझ पर चिल्लाया नहीं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनका यह मतलब था और यह सिर्फ उनका रिएक्शन था.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Student Shot Dead in US: भारतीय छात्र की Washington DC में गोली मारकर हत्या | Hyderabad